अमरावती/दि.1 – स्थानीय लालखडी परिसर के फातेमा नगर में रहने वाली कश्फिया परवीन कलीम खान नामक 8 वर्षीय बच्ची की बीती रात उसके घर में रखे कूलर का करंट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई. कल रात बारिश होने की वजह से घर के बाहर रखे कूलर की बटनों में पानी घुस जाने की वजह से कूलर में करंट फैल गया था. इस बात से अनजान कश्फिया परवीन कूलर के पास ही बैठकर घर के जूठे बर्तनों को पानी से साफ कर रही थी. इसी समय कूलर को हाथ लगते ही कश्फिया परवीन को कूलर में फैले करंट की वजह से बिजली का जोरदार झटका लगा और वह वहीं पर अचेत होकर गिर गई. इस समय कश्फिया के पिता कलीम खान बीमार रहने की वजह से घर में आराम कर रहे थे. वहीं कश्फिया की मां घर के कुछ अन्य काम कर रही थी. साथ ही छोटा भाई घर में खेल रहा था. कश्फिया के अचानक गश खाकर धडाम से नीचे गिरते ही उसके माता-पिता तुरंत उसकी ओर दौडे और उसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने कश्फिया को मृत घोषित कर दिया.
सिटीजन स्कूल में कक्षा चौथी की छात्रा रहने वाली कश्फिया परवीन अपने माता-पिता की बडी संतान थी और उसे एक छोटा भाई भी है. कश्फिया परवीन के साथ हुए हादसे की खबर मिलते ही पूरे लालखडी परिसर में शोक व हडकंप की लहर देखी गई. घटना की सूचना मिलते ही नागपुरी गेट पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा आकस्मित मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की गई.