
*तहसीलदारों की चयन सूची शीघ्र * राजस्व मंत्री बावनकुले के धडाधड फैसले
* विदर्भ और मराठवाडा के रिक्त पद भरे
अमरावती/ दि. 23– प्रदेश में 80 उपजिलाधिकारी को अपर जिलाधिकारी के रूप में पदोन्नत कर नियुक्ति के आदेश जारी किए गये. तहसीलदार की भी चयन सूची अति शीघ्र जारी होने के संकेत देते हुए सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने 100 दिनों के कृति कार्यक्रम अंतर्गत उपरोक्त फैसला किया है. गत 15- 19 वर्षो में राजस्व महकमे में उपजिलाधिकारी पदों के अधिकारियों को पदोन्नत नहीं किया जा रहा था. अनेक वर्षो से काम की एकरूपता रहने से यह निर्णय किए जाने की बात बावनकुले ने कहीं है.
विदर्भ और मराठवाडा पद भर्ती
आज पदोन्नति के निर्णय से विदर्भ और मराठवाडा के अधिकारियों के पदों की पूर्ति हो गई है. एक ही जगह पर अनेक वर्ष रहने की परिपाटी आज के आदेश से और पदोन्नति से बदली गई है. दुर्गम भागों में अनेक वर्षो तक रहनेवाले अधिकारियों को मुंबई, पुणे जैसे शहरों में स्थानांतरण और पदोन्नत किया गया है. अपर जिलाधिकारी पदों पर नियुक्तियों से जिला स्तर की सुनवाई बडे प्रमाण में होगी. उनका निपटारा भी होगा. चंद्रशेखर बावनकुले के मंत्री बनने के बाद राजस्व विभाग ने आस्थापना से जुडे कई प्रलंबित काम तेजी से पूर्ण किए जा रहे हैं. उसी प्रकार सभी स्थानांतरण में पारदर्शिता रखी गई है. उपजिलाधिकारी वर्ग के कामकाज में शिथिलता थी. आज के आदेश के अधिकारी वर्ग मेें संतोष का वातावरण बताया जा रहा है.
डेढ माह पहले 60 अपर जिलाधिकारी को चयन श्रेणी देकर उनमें से 34 अधिकारियों को जिला जाति प्रमाणपत्र जांच समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. इस निर्णय से भी विद्यार्थियों को शीघ्रता से जाति प्रमाणपत्र मिलने की सुविधा हुई.
* कामकाज गतिमान
राजस्व महकमे में वर्षो से एक ही पद पर कार्य करने से शिथिलता देखी गई. अब विभाग में नवचैतन्य लाने की अपेक्षा है. कामकाज में गति आयेगी, इसकी आशा है.
– चंद्रशेखर बावनकुले,
राजस्व मंत्री महाराष्ट्र