अमरावतीमुख्य समाचार

80 सी की कर छूट 3 लाख हों

अमरावती/दि.21- वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के बजट से उद्योग और व्यापार जगत के साथ-साथ गृहणियों और सभी को काफी उम्मीदें हैं. व्यापार जगत से जुड़ा वर्ग आयकर छूट सीमा कम से कम 5 लाख रुपए करने की अपेक्षा व्यक्त कर रहा है. शहर के जाने माने व्यापारी नेता, दवा व्यवसायी और महानगर चेंबर अध्यक्ष सुरेश जैन ने 80 सी और अन्य धारा के तहत मिलने वाली कर छूट को वर्तमान 1.5 लाख से बढ़ाकर3 लाख रुपए तक बढ़ाने की अपेक्षा वित्त मंत्री से रखी है. जैन ने कहा कि आयकर रिटर्न आधार लिंक की समयसीमा भी एक वर्ष के लिए बढ़ाई जानी चाहिए. आयकर रिटर्न का ओटीपी वेरिफाइ न होने पर रिटर्न की रसीद बैंगलोर कार्यालय में भेजने की समयसीमा 30 दिन है. उसे दोबारा पहले के समान 120 दिन करने की अपेक्षा उन्होंंने व्यक्त की. होम लोन में ब्याज की छूट 2 लाख रुपए है. महंगाई को देखते हुए उसे कम से कम 4 लाख रुपए किए जाने की अपेक्षा भी सुरेश जैन ने अमरावती मंडल से चर्चा में व्यक्त की. सुरेश जैन ने कहा कि जीएससी एसेसमेंट में मिसमैच के नाम पर कुछ विक्रेता के बिल अपलोड न होने पर या देरी होने पर आयटीसी रिजेक्ट किया जाता है. उसमें विभाग को लचीला रुख अपनाना चाहिए. वित्त मंत्री को इस बारे में निर्देश देने चाहिए. क्योंकि जीएसटी का भुगतान हो चुका है, ट्रांजेक्शन भी सही है तो आयटीसी रिजेक्ट नहीं होना चाहिए. यह अपेक्षा व्यक्त करते हुए सुरेश जैन ने सिस्टम सुधार की बात कही.

Related Articles

Back to top button