अन्य शहरअमरावती

80 श्रध्दालुओं ने किया रक्तदान

संत निरंकारी मिशन द्बारा आयोजन

परतवाडा/ दि. 17- गणेशनगर स्थित संत कंवरराम धर्मशाला में संत निरंकारी मंडल शाखा परतवाडा द्बारा संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में 15 अगस्त को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर व लंगर का आयोजन किया गया. सद्गुरू माता सुदीक्षाजी महाराज व निरंकारी राजपिता रामितजी की असीम कृपा से इस शिविर में कुल 80 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया. जिसमें मेलघाट के गोटा गांव से पधारे महापुरूषों ने भी रक्तदान कर सदगुरू माता के आशीर्वाद के पात्र बने.
इस रक्तदान शिविर में अमरावती इर्विन अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के साथ-साथ परतवाडा के डॉ. मनीष गोयल, डॉ.नंदू तिवारी, डॉ. दिलीप गोठवाल व स्थानीय लायंस क्लब का भी पूरा सहयोग मिला. उल्लेखनीय है कि रक्तदान शिविर शुरू होने से पहले गणेशनगर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में निरंकारी सत्संग का आयोजन किया गया था. सत्संग में स्थानीय प्रमुख राजेश अटलानी, महात्मा प्रेम चौधरी, सेवादल इंचार्ज संजय केवलानी के साथ कई महापुरूषों ने शिविर में दानदाताओं को प्रेरित किया और मानव कल्याण के लिए उनके योगदान की सराहना की. शिविर में रक्तदान करनेवालों में अविनाश बागडे, विनोद खटवानी, निर्मल चंदनानी, दुर्गादास तेजवानी, पंकज गुप्ता, संगीता हेमनानी, विशाखा राजानी, समता चंदनानी, रश्मि सुकले, कैलाश नैनानी, रोशन खलोकर, रविंदर मोरे, आकाश सावंत, संदीप आसवानी, यश अटलानी, अजय श्रीवास, बलराम आसवानी, मयूर गोगटे, संजय हेमनानी, रामचंद्र दौलतानी, राजेश अटलानी, मुस्कान आसानी, गुनगुन पहेलानी, करन रेववाली, मुकेश जीवतानी, मंजू चंदनानी, शोभा खटवानी,महेश लुल्ला, रोहित खडसे, नमन रावत, रोशन चंदनानी, मुस्कान टेकवानी, दीपेश आसानी, नंदकिशोर झाडे, अनिकेत जयसिंघानी, सुमित आसवानी, इंद्रकुमार आसवानली, ताराचंद रेवलानी, मोहन नचवानी, मोती लुल्ला, रूपेश सेवानी, शंकर जयसिंघानी, जयकिशन तेजवानी, आशीष बुधवानी, नितेश नचवानी, सनी नचवानी, मुस्कान खटवानी, शब्दिका चंदनानी, एकता खटवानी, पूजा खटवाी, चेतन गायकवाड, सचिन चंदनानी, रितशे चंदनानी, नानक गिदवानी, प्रीतेश गायन, रमेश शेलके, रामदास खंडारे, सौरभ चंदनानी, अशोक शेषकार, मोतीलाल मवास्कर, ब्रजलाल कासदेकर, संतोष गिदवानी, अनिल चंदनानी, अभय पिंजानी, यश जयसिंघानी, मोहित जयसिंघानी, ममता चंदनानी, गणेश धांडे, दीपक खत्री, राकेश तेजवानी, नीलेश खंडझोड, मयूर आसवानी, अजय आसवानी, अनिल परियानी, दीपक आसवानी, श्रुति म्हाला, मिस घुटे आदि महापुरूषों का समावेश था.
* परतवाडा से अब तक 2069 यूनिट रक्तदान
स्थानीय निरंकारी मीडिया प्रमुख निखिल ठाकराणी ने बताया कि प्रमुख महात्मा राजेश अटलानी के नेतृत्व मे परतवाडा शहर में 2007 से अब तक निरंकारी मंडल द्बारा आयोजित 16 रक्तदान शिविरों में 2069 युनिट रक्त अब तक निरंकारी अनुयाई स्वेच्छा से दे चुके हें. निरंकारी मिशन का प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 के नंवबर माह में वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर किया गया. तभी से पूरे देश में निरंकारी अनुयाई द्बारा रक्तदान का आयोजन किया जाता है. बाबा हरदेव सिंह ने मानवता का संदेश दिया हैं कि खून नाडियाेंं में बहना चाहिए. नालियों में नहीं. संत निरंकारी मिशन के भक्त दिन- रात मानवता की सेवा में नि:स्वार्थ भाव से कार्य करके इस संदेश को व्यवहारिक रूप दे रहे है और वर्तमान सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के कुशल मार्गदर्शन में मानव कल्याण के लिए इस पहल को नई उंचाइयों तक ले जा रहे है. समग्र रूप से समाज के विकास के लिए संत निरंकारी मिशन दुनिया भर में कई उद्देश्यों के लिए काम करता है. जैसे स्वच्छता अभियान, मुफ्त स्वास्थ्य जांच और परामर्श केंद्र, मुफ्त नेत्र जांच शिविर, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जरूरतमंदों की मदद करना आदि. मिशन कई योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और बाल विकास के लिए भी काम करता है.

Related Articles

Back to top button