* लाइसेंस धारकों को ताकीद
अमरावती/दि.3-लोकसभा चुनाव में कानून व व्यवस्था बनाए रखने खाकी तरह- तरह के उपाय कर रही है. गुंडे बदमाशों पर तडीपारी सहित प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ शहर के लाइसेंस धारक हथियार जमा करने का काम शुरू हैं. अभी भी 80 पिस्तौल, बंदूकें जमा होना शेष रहने की जानकारी डीसीपी मुख्यालय कल्पना बारावकर ने मंडल न्यूज से बात करते हुए दी. उन्होंने बताया कि शहर में 371 वेपन है. जिनके धारकों के पास शासन द्बारा दिया गया लाइसेंस हैं. चुनाव आचार संहिता अमल में आते ही इन लोगों को अपने हथियार जमा करने की नोटिस दी गई थी. उनमें से 80 प्रतिशत लाइसेंस वाले फायर आर्म जमा हो गये हैं.
* 37 हथियारों को छूट
डीसीपी कल्पना बारावकर ने बताया कि सुरक्षा गार्ड को पिस्तौल , बंदूक रखने की छूट दी गई हैं. इन हथियारों की संख्या 37 हैं. यह वे लोग हैं जो बैंक अथवा एटीएम आदि की सुरक्षा में तैनात हैं. चुनाव अथवा राजनीतिक दलों से उनका कोई लेना देना नहीं है. इसलिए यह हथियार जमा नहीं किए गये हैं. उन्होंने शेष बचे लाइसेंस वाले हथियार जमा कराने की पुन: अपील की.