अमरावती

जिलास्तरीय शालेय जिम्नास्टिक स्पर्धा 80 खिलाडी हुए शामिल

हव्याप्र मंडल के जिम्नास्टिक हॉल में आयोजन

* विभागीय स्पर्धा के लिए 67 स्पर्धकों का होगा चयन
अमरावती/दि.30– क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय, जिला क्रीडा परिषद व जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय, श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, जिला हौशी जिम्नास्टिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय जिलास्तरीय मनपा, जिला परिषद शालेय जिम्नास्टिक स्पर्धा का शुभारंभ हनुमान प्रसारक मंडल के जिम्नास्टिक हॉल में हुआ. इस जिलास्तरीय स्पर्धा में 80 स्पर्धकों ने हिस्सा लिया है. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रा.रवींद्र खांडेकर ने की. इस अवसर पर बतौर उद्घाटक जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, प्रमुख अतिथि के रूप में मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, डॉ.माधुरी चेंडके, प्राचार्य डॉ.श्रीनिवास देशपांडे, मुख्याध्यापक अनंत निंबोले उपस्थित थे. अक्टूबर 2023 में उझबेकीस्थान में होने वाली एशियन अ‍ॅक्रोबॅटिक्स जिम्नास्टिक स्पर्धा के लिए भारतीय संघ के व्यवस्थापक आशीष हाटेकर, भारतीय टीम में चयनित हिमांशु, क्रिष्णा भट्टड व वर्ल्ड एज गु्रप ट्रॅम्पोलिन जिम्नास्टीक स्पर्धा में देश में चयन होने वाले खिलाडी देव गुप्ता का मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया. आर्टिस्टिक, रिदमिक, ऍक्रोबॅटिक्स जिम्नास्टिक स्पर्धा में 14, 17, 19 ऐसे आयुगट के करीब 80 खिलाडियों का समावेश है. स्पर्धा के मुख्य समन्वयक व मंडल के जिम्नास्टिक विभाग के प्रमुख प्रा.आशीष हाटेकर के मार्गदर्शन में स्पर्धा के पंच सचिन कोठारे, अक्षय अवघाते, हेमा राजवैद्य, अंतरराष्ट्रीय पंच संजय हिरोले, पराग गावंडे, प्रणय वैद्य, हिमांशु जैन, आदित्य श्रीवास, हर्षल गजभिये, हर्ष काकडे, रमेश उके, पिंटू ज्युरी, यश राठी, सुमित नांदणे, सुखदा हंबर्डे, वेदान्ती डांगे, पौर्णिमा पांडे, राजश्री रजल, खुशी बागडे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है.

Related Articles

Back to top button