अमरावतीमुख्य समाचार

ऑनलाइन धोखाधडी की 80 हजार रकम 12 घंटे में वापस दिलाई

बुलाये कपडे वापस लेने के नाम पर लगाया था चुना

अमरावती/ दि. 7- स्थानीय जमील कॉलोनी निवासी मोहम्मद शरीफ रजा मोहम्मद ईशाक (58) ने अपने बच्चे के लिए ऑनलाइन बुलाये कपडे वापस देने का कहने पर कस्टमर केअर में बैठे व्यक्ति ने ओटीपी भेजकर ऑनलाइन तरीके से 80 हजार रुपए का ऑनलाइन तरीके से चुना लगाया. इसकी शिकायत मिलते ही सायबर सेल पुलिस ने उच्च तकनिक के सहारे केवल 12 घंटे के अंदर शिकायतकर्ता को रकम वापस दिलाई.
मोहम्मद शरीफ रजा ने सायबर सेल पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उनकी बेटी ने जेवेरब्राईड वेबसाइड पर विज्ञापन देकर उसने ऑनलाइन तीन ड्रेस बुक कराई. उसके बाद उनके घर में पार्सल भी आया, लेकिन पार्सल में फटे हुए कपडे मिले. तब उनकी बेटी ने 5 जनवरी को कपडे का ऑर्डर रद्द कर रकम वापस मांगने के लिए उस वेबसाइड के कस्टमर केअर को फोन किया. रकम वापस देने के लिए उनके मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी बताने के लिए कहा गया. ओटीपी प्राप्त करने के बाद शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 80 हजार रुपए ऑनलाइन निकालकर उनके साथ धोखाधडी की.
अपने साथ धोखाधडी होने की बात समझ में आते ही उन्होंने सायबर सेल पुलिस में शिकायत दी. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उच्च तकनीक का उपयोग करते हुए संबंधित नोडल अधिकारी को मेल कर शिकायतकर्ता के 80 हजार रुपए केवल 12 घंटे के अंदर वापस दिलाने में सफलता हासिल की. अपनी रकम वापस मिलने पर शिकायतकर्ता ने पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह व सायबर पुलिस थाने की टीम को पुष्पगुच्छ देकर उनका आभार माना. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, प्रभारी पुलिस उपायुक्त लक्ष्मण डुंबरे के मार्गदर्शन में सायबर पुलिस थाने की निरीक्षक सीमा दातालकर, सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे, कर्मचारी ताहेर अली, गजानन पवार की टीम ने की.

झूठे वेबसाइड से ऑनलाइन खरीदी न करें
किसी भी झूठे वेबसाईड पर ऑनलाइन खरीदी न करें, इसी तरह रुपए वापस करने के नाम पर अपरिचित मोबाइल धारक की ओर से फोन आने पर उसे किसी भी तरह बैंक की जानकारी, डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इसी तरह ओटीपी नंबर न दें, जिससे होने वाली धोखाधडी टाली जा सकती है. इसी तरह धोखाधडी होती है तो तत्काल सायबर पुलिस थाने से संपर्क साधे, ऐसा पुलिस आयुक्तालय की ओर से जनता से आह्वान किया गया है.

Related Articles

Back to top button