अमरावती/दि. 23– अज्ञात महिला चोर ने अंबादेवी परिसर में अपनी लडकी और एक वर्षीय पोती के साथ आई महिला के पर्स से 80 हजार की रकम चुरा ली. कोतवाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले अंबादेवी मंदिर परिसर में हुई चोरी की इस घटना से खलबली मच गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला अकोला की निवासी है और अपनी विवाहित बेटी के साथ अमरावती में रहती है. पोती के पहले जन्मदिन पर उसे चैन भेंट करने के लिए यह महिला अमरावती पहुंची थी. 21 मई को यह महिला अपनी लडकी और पोती के साथ चैन लेने के लिए घर से बाहर निकली. महिला ने पर्स में 500 के 160 नोट अपने पर्स में रखे थे. सोना खरीदने से पूर्व अंबादेवी मंदिर में तीनों दर्शन के लिए गए थे. एकवीरा देवी के दर्शन के बाद मंदिर में ही उन्होंने 20 रुपए की पावती लेकर खाना खाकर बाहर आए. बाहर आने के बाद उन्होंने पेढे खरीदे और दुकानदार को 100 रुपए देने के लिए पर्स खोला तो उन्हें 80 हजार की रकम गायब दिखी. इसके बाद महिला ने अपने दामाद को बुलाकर कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस आगे की जांच जारी है.