अमरावतीमहाराष्ट्र

घी और मैदा मांगकर गल्ले से उडाए 80 हजार

सक्करसाथ में किशोर गुप्ता की दुकान पर वाकया

अमरावती/दि.20– ग्राहक बनकर आए अज्ञात ठग ने घी व मैदा मांगकर दुकान में बैठे पिता-पुत्र को बिजी कर दिया और बाद में गल्ले से 80 हजार रुपए की रकम गायब कर दी. खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले सक्करसाथ परिसर स्थित सरस्वती किराणा दुकान में यह घटना घटी. दुकान खोलते ही कुछ समय में यह घटना होने से परिसर में खलबली मच गई. शिकायतकर्ता का नाम किशोर बलदेवप्रसाद गुप्ता (57, मित्रांगण रेसीडेन्सी, देशमुख लॉन के पीछे) है.
जानकारी के अनुसार किशोर गुप्ता की सक्करसाथ परिसर में सरस्वती तेल एंड किराणा भंडार नामक काफी पुरानी दुकान है. किशोर गुप्ता व उनके पुत्र संकेत गुप्ता प्रतिदिन दोपहर 12 बजे दुकान खोलते है. हमेशा की तरह गुप्ता पिता-पुत्र ने 19 सितंबर को दोपहर 12 बजे दुकान खोली. दुकान की साफ-सफाई के बाद लगभग 1 बजे अज्ञात ग्राहक दुकान पर आया. ग्राहक ने किशोर गुप्ता से अनिक घी का 5 किलो का डिब्बा मांगा. दुकान में यह डिब्बा नहीं होने के कारण किशोर गुप्ता ने पास ही पुराने घर में बने गोदाम से घी का डिब्बा लाने के लिए संकेत गुप्ता को भेजा. संकेत के दुकान से जाते ही इस ग्राहक ने किशोर गुप्ता से 15 किलो मैदा मांगा. किशोर गुप्ता मैदे की बोरी लाने के लिए दुकान के भीतर जैसे ही गए तभी इस अज्ञात ग्राहक ने गल्ले में रखे 80 हजार रुपए का नोटों का बंडल निकाल लिया और वहां से भाग गया. ग्राहक के अचानक गायब होने के बाद किशोर गुप्ता ने जैसे ही अपने गल्ले को देखा तो उन्हें पूरी रकम गायब दिखाई दी. इस संबंध में उन्होंने तत्काल खोलापुरी गेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

 

Related Articles

Back to top button