जगह के विवाद में 80 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या

नालवाडा गांव की घटना, सिर पर ईंट मारकर उतारा मौत के घाट

* खल्लार पुलिस ने चार घंटे के भीतर 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अमरावती/दि.14 – दर्यापुर तहसील के खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नालवाडा गांव में जगह को लेकर हुए विवाद के चलते 80 वर्षीय बुजुर्ग के सिर पर ईंट मारकर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया गया. वहीं सिर से बडे पैमाने पर खून बह जाने के चलते उस बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए खुल्लार पुलिस ने वारदात में शामिल सभी 10 लोगों को अगले चार घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नालवाडा गांव निवासी संजय झिरपकर व संतोष आप्पा बोडखे के परिवारों के बीच जगह को लेकर काफी पुराना विवाद चला आ रहा है. सोमवार की रात 10 से 10.30 बजे के दौरान झिरपकर व बोडखे के बीच जगह को लेकर एक बार फिर जमकर झगडा हुआ. इस समय रामभाऊ भगवान झिरपकर (80) दोनों पक्षों समझाने-बुझाने और मध्यस्थता करने का प्रयास करने हेतु गए, तो उनके सिर पर ईंट मारकर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया गया. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन सिर से काफी अधिक खून बह जाने के चलते रामभाऊ झिरपकर की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना को लेकर झिरपकर परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर खल्लार पुलिस ने संतोष शिवशंकर आप्पा बोडखे (40), शिवानंद नारायण आप्पा बोडखे (45), महेश नारायण आप्पा बोडखे (35), सुरेश आप्पा बोडखे (46), मनोज शिवशंकर आप्पा बोडखे (30), सदाशिव शिवशंकर आप्पा बोडखे (60), आयुष शिवानंद आप्पा बोडखे (19), ओम महेश आप्पा बोडखे (25), दिलीप आप्पा बोडखे (34) व प्रथमेश शिवा आप्पा बोडखे (29, सभी नालवाडा निवासी) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को अगले चार घंटे के भीतर अपनी हिरासत में लिया. साथ ही घटनास्थल पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल गायकवाड एवं थानेदार रवींद्र बारड ने भेंट देते हुए जांच-पडताल शुरु की.

Back to top button