अमरावतीमहाराष्ट्र

80 वर्षीय बुजुर्ग महिला से 64 हजार की लूटपाट

आधी रात पोहरा बंदी में हुई लूट की घटना

* फ्रेजरपुरा पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती/ दि. 23– समीपस्थ पोहराबंदी गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर उसके पास से 30 हजार रूपए नगद तथा सोने चांदी के गहने मिलाकर 64 हजार रूपए के माल की लूटपाट की गई. यह घटना 20 दिसंबर की रात 12 से 21 दिसंबर की सुबह 7 बजे के बीच घटित हुई. इस वारदात में 30 से 35 वर्ष की आयुवाले दो युवकों का समावेश था. जिनकी अब फ्रेजरपुरा पुलिस द्बारा तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में पोहरा बंदी निवासी नामदेव राठोड (57) द्बारा फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दी गई शिकायत में बताया गया है कि उनकी 80 वर्षीय बहन उनके घर के बगल में ही स्थित कमरे में अकेली रहती है. जो 21 दिसंबर की सुबह अपने कमरे में रखे पलंग पर रखे अचेत पडी हुई थी. उसके गले और हाथ पांव को एक लुगडे (साडी) से बांधा गया था तथा उसके दोनों कान से खून निकल रहा था. ऐेसे में उन्होंने अपनी बुजुर्ग बहन को उठाकर पानी पिलाया. जो काफी बदहवास थी. इस समय बहन द्बारा दी गई जानकारी के चलते रात के वक्त घर में हुई लूटपाट की घटना उजागर हुई. बुजुर्ग बहन द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक 30 से 35 वर्ष आयुवाले दो अज्ञात युवक रात के वक्त कमरे का दरवाजा खोलकर अचानक भीतर घुस आए. जिन्होंने उस बुजुर्ग महिला का मुंह दबाकर उसके गले व हाथ पांव को लुगडे से बांध दिया. साथ ही शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए कपडे की पोटली में रखे 30 हजार रूपए नगद सहित करीब 34 हजार रूपए मूल्य के सोने चांदी के गहने लूट लिए. जिसके बाद उस बुजुर्ग महिला को धक्का मुक्की कर पलंग पर गिराते हुए दोनों आरोपी मौके से भाग निकले. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए फ्रेजरपुरा पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

Back to top button