अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में लगाए जाएं 800 सीसीटीवी

भाजपा महिला मोर्चा की मांग

* पालकमंत्री को खारकर के नेतृत्व में निवेदन
अमरावती/ दि. 22-शहर में महिला सुरक्षा सहित सभी की जान-माल की रक्षा करने की दृष्टि से सीसीटीवी सर्विलियंस आवश्यक है. कई वर्षो से यह मांग की जा रही है कि सार्वजनिक स्थानों और चौराहों व प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी इंस्टाल किए जाए. यह निवेदन भाजपा शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के मार्गदर्शन में महिला मोर्चा अध्यक्षा गंगा खारकर के नेतृत्व में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को दिया गया. इस समय शीतल वाघमारे, जया माहोरे और अन्य उपस्थित थी.
बीजेपी महिला अध्यक्ष गंगा खारकर ने पालकमंत्री से शहर में 800 सीसीटीवी इंस्टाल करने की मांग रखी. उन्होंने निवेदन में कहा कि शहर में लूटपाट, चेनस्नेचिंग और महिलाओं से छेडछाड की घटनाएं काफी हुई है. ऐेसे में सीसीटीवी की निगरानी आवश्यक हो गई है. अन्य घटनाओं पर भी रोक लगेगी. उसी प्रकार दोषी जल्द दबोचने में पुलिस को सहायता होगी.

 

 

Back to top button