कोरोना पेज के लिए ८०० कंटेनमेंट, ६ हजार मरीज, ११०० बैरिकेटींग
कोरोना काल में अमरावती शहर के मौजूदा हालात
-
बैरीकेटींग का विरोध करने पर मनपा कर रही कार्रवाई
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – अमरावती मनपा(Amravati Manpa) क्षेत्र के पांचों झोन में ८०० से अधिक कंटेनमेंट झोन तथा ११०० से अधीक स्थानोें पर बैरीकेटींग की गई. बता दें कि अमरावती मनपा क्षेत्र में अब तक ६ हजार से अधीक कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिसके चलते शहर के विभीन्न इलाकों में निगमायुक्त प्रशांत रोडे के निर्देश पर कंटेनमेंट झोन व बैरीकेटींग साकार करते हुए प्रत्येक बैरीकेटींग का जीपीएस फोटो लिया जा रहा है. कुछ स्थानों पर नागरीकों द्वारा अपने रिहायशी क्षेत्रों में बैरीकेटींग करने का विरोध किया जा रहा है. किन्तु ऐसे लोगों के खिलाफ जरूरत पडने पर कार्रवाई की जायेगी. ऐसी सख्त चेतावनी शहर अभियंता कार्यालय द्वारा दी गई है. जानकारी के मुताबिक निगमायुक्त प्रशांत रोडे के निर्देशानुसार शहर अभियंता ने मंगलवार को पांचों जोन के उपअभियंताओं की बैठक बुलाकर मनपा क्षेत्र के कंटेनमेंट झोन में लगायी गयी बैरीकेटींग की समीक्षा की. इस बैठक में बताया गया कि, झोन क्र.१ में १७५ तथा झोन क्र. २ में १५६० स्थानों पर बैरीकेटींग की गई है और झोन क्र १ में इस बैरीकेटींग का किसी तरह का कोई खर्च नहीं किया गया है, बल्कि यह सभी बैरीकेटींग निरूपयोगी पडी वस्तुओं से की गई है. वहीं बैरीकेटींग से संबंधीत कामों के लिए झोन क्र. २ में ३.२५ लाख, झोन क्र. ३ में ५.२१ लाख, झोन क्र. ४ में ५.८७ लाख तथा झोन क्र. ५ में ४.२८ लाख रूपयों का बील दिया गया है.