अमरावतीमहाराष्ट्र

800 वाहन चालकों को थर्टी फर्स्ट की पार्टी पडी 71 हजार रुपए में

अमरावती /दि.10– ग्रामीण यातायात पुलिस द्वारा 31 दिसंबर की रात 10 बजे से 1 जनवरी की सुबह तक ड्रंकन डाईव अभियान चलाया गया था. जिसमें 65 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाये गये. जिनसे एक-एक हजार रुपए का दंड वसूल किया गया. इसके साथ ही 31 दिसंबर से 1 जनवरी की कालावधि के दौरान कुल 333 वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाये गये. साथ ही 31 दिसंबर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में करीब 800 वाहन चालकों पर दंड लगाया गया.

* ड्रंकन ड्राइव
ग्रामीण यातायात पुलिस एवं थानास्तर पर ड्रंकन ड्राइव अभियान चलाया गया. जिसमें 31 दिसंबर व 1 जनवरी को कुल 65 लोग शराब पीकर वाहन चलाते पाये गये. इन सभी वाहन चालकों की ब्रिथ एनेलाइजर के जरिए जांच की गई.

* तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले 600 लोगों पर हुई कार्रवाई
31 दिसंबर की रात तेज रफ्तार ढंग से वाहन चलाने वाले 600 से अधिक वाहन चालकों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई. जिन्हें चालान थमाते हुए जुर्माने की राशि वसूल की गई.

* थर्टी फर्स्ट की रात हुए 5 हादसे, एक की मौत
31 दिसंबर की रात जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 5 हादसे घटित होने के मामले दर्ज हुए. जिसमें से धारणी में हुए सडक हादसे मेें एक दुपहिया सवार युवक की रोड डिवाइडर से टकराकर मौत हो जाने की जानकारी सामने आयी.

* ग्रामीण क्षेत्रों में 21 दिसंबर से ही ड्रंकन ड्राइव अभियान चलाना शुरु कर दिया गया था. जिसमें कुल 333 वाहन चालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई.
– गोपाल उंबरकर,
पुलिस निरीक्षक,
ग्रामीण यातायात शाखा.

Related Articles

Back to top button