अमरावती

इर्विन में पहले दिन 800 का मुफ्त इलाज

जगह- जगह लगाए नि:शुल्क उपचार के फलक

अमरावती/ दि. 17-जिला सामान्य अस्पताल इर्विन के शीघ्र ही शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय का भाग बन जाने से पहले स्वास्थ्य महकमे द्बारा लागू नि:शुल्क उपचार योजना का सभी प्रकार के मरीजों को लाभ दिया जा रहा है. 15 अगस्त को पहले ही दिन 800 लोगों ने इर्विन पहुंचकर चिकित्सकों को अपनी पीडा बतलाई और उपचार करवाया. अस्पताल प्रशासन ने यह जानकारी दी है. उसी प्रकार प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति यदि उपचार के पैसे मांगे तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें. जिला प्रशासन ने अस्पताल परिसर में लोगों का ध्यान जाए, ऐसी जगहों पर सूचनाएं लगाई है. जिससे अधिकाधिक लोगों को जानकारी मिले और वे अपना नि:शुल्क उपचार करवाएं.
शिंदे- फडणवीस- पवार सरकार ने गत, पावस सत्र में आम लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य योजना घोषित की. जिसमें सभी शासकीय रूग्णालयों में मुफ्त उपचार और दवाएं शामिल है. यह योजना स्वतंत्रता दिवस से प्रदेश में आरंभ हो गई. सीएस डॉ. दिलीप सौंदले ने बताया कि अधिकांश लाभार्थी रूग्ण आर्थिक रूप से कमजोर घटक के हैं. उसी प्रकार कोई भी मरीज दवाएं या इलाज से वंचित न रहने पाए. इसलिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है. इर्विन के अलावा नि:शुल्क उपचार की सुविधा जिला स्त्री अस्पताल डफरीन, विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल, उपजिला अस्पताल, ग्रामीण रूग्णालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य वर्धिनी केंद्र में नि:शुल्क उपचार शुरू रहने की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने दी.

Related Articles

Back to top button