जिले से 800 पुलिस कर्मी नंदूरबार रवाना
शहर के 350 व ग्रामीण के 400 जवानों का समावेश
* 50 पुलिस अधिकारियों की भी हुई रवानगी
* चुनावी बंदोबस्त में ड्यूटी पर होगी तैनाती
अमरावती/दि.10 – आगामी 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मतदान होना है. जिसके तहत नंदूरबार संसदीय क्षेत्र में भी वोटींग होगी. ऐसे में पहले, दूसरे व तीसरे चरण के मतदान हेतु अलग-अलग संसदीय क्षेत्रों में तैनात पुलिस बंदोबस्त को खत्म करते हुए अब उन्हें अगले चरण के तहत होने जा रहे मतदान वाले संसदीय क्षेत्रों में भेजा जा रहा है. जिसके तहत अमरावती शहर सहित जिले के 50 पुलिस अधिकारियों तथा 750 पुलिस कर्मचारियों को नंदूरबार रवाना किया गया है. जहां पर इन पुलिस कर्मियों द्वारा चुनावी बंदोबस्त के तहत ड्यूटी प्रदान की जाएगी. नंदूरबार भेजे गये पुलिस कर्मियों में अमरावती शहर पुलिस के 350 व अमरावती ग्रामीण के 400 पुलिस कर्मियों का समावेश है.
बता दें कि, अमरावती जिले में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत विगत 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. उस समय अमरावती शहर में 2500 तथा जिले के ग्रामीण इलाकों में 3500 ऐसे कुल 6 हजार पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती थी. जिसके तहत बाहरी जिलों के पुलिस दल सहित कर्नाटक पुलिस एवं एसआरपीएफ की कंपनियों को तैनात किया गया था. जिसके चलते अमरावती संसदीय क्षेत्र व जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया और बाहर से आये पुलिस अधिकारी व कर्मचारी वापिस चले गये. वहीं अब जिन संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के अगले चरण के तहत मतदान होना है. वहां पर चुनावी बंदोबस्त में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की जरुरत महसूस हो रही है. जिसे देखते हुए अमरावती शहर व ग्रामीण पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को बाहरी जिलों में तैनाती हेतू भेजा जा रहा है. जिसके तहत अमरावती से 50 पुलिस अधिकारी व करीब 750 पुलिस कर्मचारियों को नंदूरबार संसदीय क्षेत्र भेजा गया है.