अमरावती

पहले ही दिन 800 क्विंटल हुई कपास की खरीदी

सरकारी कपास खरीदी का श्रीगणेश

अमरावती/दि.28 – स्थानीय कृषि उपज बाजार समिति व कपास पणन महासंघ व्दारा शुक्रवार को कपास खरीदी शुरु की गई. जिले में शुरुआती दिनों में पांच केंद्र शुरु किये गए है. इनमें अमरावती और दर्यापुर के सरकारी कपास खरीदी केंद्र में कपास खरीदी का श्रीगणेश हो चुका है. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र आचार संहिता लागू रहने पर भी अधिकारियों की मौजूदगी में केंद्र पर कपास खरीदी शुरु की गई. पहले ही दिन 800 क्विंटल कपास खरीदी किया गया.
जिले में लॉकडाउन व अनलॉक के चलते किसानों का माल खरीदी करने में विलंब हो रहा है. लंबी प्रतीक्षा के बाद कपास खरीदी की सरकारी प्रक्रिया को शुक्रवार से शुरुआत की गई. इस अवसर पर शेतकरी सहकारी जिनिंग एन्ड प्रेसिंग फैक्ट्री कामुंजा में कपास खरीदी का बाजार समिति के अधिकारी व पणन महासंघ के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया. इसके अलावा दर्यापुर तहसील के सद्गुरु जिनिंग एन्ड प्रेसिंक फैक्ट्री में कपास खरीदी आरंभ की गई. इस दौरान किसानों का शाल व नारियल देकर सत्कार किया गया. अमरावती व दर्यापुर तहसील के कपास खरीदी केंद्रों पर किसानों ने 27 वाहनों में भरकर लाया गया 800 क्विंटल कपास खरीदी किया गया. वहीं आज शनिवार से मोर्शी व वरुड तहसील में कपास खरीदी केंद्र शुरु किया जा रहा है. सरकार की ओर से कपास को 5 हजार 725 रुपए समर्थन मूल्य भाव दिया जा रहा है. 1 दिसंबर से जिले में पांचवां व आखरी कपास खरीदी केंद्र अचलपुर में शुरु होगा. अमरावती में शुरु हुए कपास खरीदी केंद्र में 125.60 क्विंटल कपास खरीदी किया गया. यहां पर कपास लाने वाले किसान वनारसी के मोहोड, डवरगांव के खुशाल सांबे व रामेश्वर सांबे के हाथों काटा पूजन कर उनका शाल, श्रीफल देकर कपास खरीदी का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर एपीएमसी के सचिव दिपक विजयकर, निरीक्षक प्रवीण पवार, राजेश इंगोले, कपास पणन महासंघ के कांबले, ग्रेडर शरद उत्तखेडे व प्रबंधक प्रवीण भुजाडे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button