अमरावती

808 रेमडेसिविर के वायल हुए कालबाह्य

कोविड संक्रमण का खतरा टलते ही उपयोग हुआ कम

* कोविड काल में 47,412 डोज हुए थे उपलब्ध
* 34,433 डोज का मरीजों पर हुआ था प्रयोग
* उंचे दामों पर हो रही थी रेमडेसिविर की बिक्री
अमरावती/दि.14- कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल को उपलब्ध कराये गये रेमडेसिविर इंजेक्शन के कुल स्टॉक में से 808 वॉयल कालबाह्य यानी ‘एक्सपायर्ड’ हो गये है. बता दें कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान जिला सामान्य अस्पताल को रेमडेसिविर के कुल 47 हजार 412 डोज उपलब्ध कराये गये थे. जिसमें से कोविड व सारी संक्रमित मरीजों पर 34 हजार 433 डोज का प्रयोग किया गया. वहीं इसके उपरांत कोविड संक्रमण का असर कम हो जाने और संक्रमितों में लक्षण काफी सौम्य रहने के चलते रेमडेसिविर इंजेक्शन का प्रयोग काफी हद तक घट गया और बिना किसी उपयोग के पडे रहनेवाले रेमडेसिविर के स्टॉक में से 808 वॉयल कालबाह्य भी हो गये.
उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जब बडे पैमाने पर लोगबाग संक्रमण की चपेट में आ रहे थे, तब सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों को भरती करने के लिए बेड ही उपलब्ध नहीं थे और संकंमण के लक्षण काफी अधिक तीव्र रहने के चलते रेमडेसिविर नामक इंजेक्शन का जमकर प्रयोग किया जा रहा था. ऐसे में उस समय रेमडेसिविर की काफी हद तक किल्लत भी पैदा हो गई थी और इस इंजेक्शन की बडे पैमाने पर कालाबाजारी भी हो रही थी. लेकिन अब कोविड संक्रमण का असर और प्रभाव घट जाने के चलते इस इंजेक्शन का प्रयोग भी लगभग पूरी तरह से बंद हो गया है. ऐसे में जिला सामान्य अस्पताल के पास उपलब्ध रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टॉक पडे-पडे ही कालबाह्य हो रहा है. जिसके तहत अब तक रेमडेसिविर के 808 वॉयल कालबाह्य हो चुके है.

Related Articles

Back to top button