अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यापीठ में पेश हुआ 81.60 करोड घाटे का बजट

तीन भागों में किया गया विभाजित

* छात्र रहे केंद्र बिंदू
अमरावती/दि.14– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मिलींद बारहाते की अध्यक्षता में बुधवार 13 मार्च को सीनेट की सभा में विद्यापीठ के वर्ष 2024-25 का सालाना वित्तीय प्रावधान मंजूर किया गया. व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ.आर.डी सिकची ने बजट सभा में पेश किया. बजट में 81.60 करोड़ का घाटा दर्शाया गया है. सभा में प्र-कुलगुरु डॉ.प्रसाद वाडेगांवकर व कुलसचिव डॉ.तुषार देशमुख समेत सीनेट के सभी सम्माननीय सदस्य उपस्थित थे.

बजट की विशेषता यह है कि, वर्ष 2024-25 के बजट को तीन भागों में बांटा गया है. जिसमें परिरक्षण एवं स्वतंत्र प्रकल्प/योजना/सहकारी कार्यक्रम अनुदान का प्रावधान किया गया है. परिरक्षण के लिए 240 करोड 19 लाख 89 हजार 200 रु., विकास हेतु 46 करोड 50 लाख 51 हजार 890 रु. तथा स्वतंत्र प्रकल्प/योजनाओं के लिए 5 करोड 51 लाख 46 हजार 500 रु. का प्रावधान किया गया है. विद्यापीठ को केंद्र सरकार, राज्य सरकार, विद्यापीठ अनुदान आयोग, महाविद्यालय और विद्यार्थियों से प्राप्त होने वाले विविध शुल्क से कुल 210 करोड 61 लाख 47 हजार 455 रुपए अपेक्षित है. तथा विविध विकास योजना और प्रशासकीय कामकाज चलाने के लिए कुल खर्च 292 करोड 21 लाख 87 हजार 590 रु., ज्ञानस्त्रोत केंद्र के लिए 1 करोड 99 लाख 35 हजार रु., किताबें, उपकरणे, तथा अन्य के लिए 1 करोड 60 लाख रु., ज्ञानस्त्रोत केंद्र के उपकरण, उपस्कर हेतु 1 करोड 40 लाख रु., स्वास्थ्य केंद्र के औषधोपचार मार्गदर्शन केंद्र के लिए 14 लाख रु., पोषण आहार मार्गदर्शन केंद्र हेतु 70 हजार रु., संशोधक छात्रवृत्ति के लिए 30 लाख रु., इक्वल अपॉच्र्युनिटी सेल के लिए 1 करोडी 90 लाख 25 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है.

वर्ष 2024-25 के बजट परिरक्षण इस भाग में वेतन और भत्ता के लिए 128 करोड 38 लाख 25 हजार रुपए अनुदान प्राप्ती का अनुमान है. कर्मचारी और अधिकारियों की पदोन्नती वार्षिक वेतनवृद्धि, महंगाई भत्ता, बढोतरी इन विषयों पर ध्यान में रखते हुए बजट में प्रावधान किया गया है. इस साल परीक्षा शुल्क से 47 करोड 25 हजार रु. शुल्क प्राप्त होगा, ऐसी उम्मीद है. 46 करोड 92 लाख रुपए खर्च का अनुमान व्यक्त किया गया है. विद्यापीठ के स्नातकोत्तर विभाग द्वारा बजटीय वर्ष में 3 करोड 66 लाख 27 हजार 390 रुपए शुल्क प्राप्ती का अनुमान होकर नियोजित खर्च 8 करोड 53 लाख शुल्क् प्राप्तीचा अंदाज असून नियोजित खर्च 8 कोटी 53 लाख 76 हजार 800 रुपए होने का अनुमान है. इसी तरह विद्यापीठ ग्रंथालय की ओर से आगामी वित्त वर्ष में 2 लाख 60 हजार रुपए प्राप्त होने की उम्मीद व्यक्त की जा रहा है. मैगझिन, जर्नल तथा प्रशासकीय खर्च और छात्रों की सुविधा निर्मिती के लिए 1 करोड 99 लाख 35 हजार रुपए का बडा प्रावधान किया गया है. इसी तरह छात्रों के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य रहने वाले क्रीडा व शारीरिक शिक्षा उपक्रम अंतर्गत वित्त वर्ष में 2 करोड 33 लाख 73 हजार 900 रुपए प्राप्ती का अनुमान होकर 2 करोड 94 लाख 62 हजार 500 रुपए खर्च का अनुमान व्यक्त किया है.

* विकास भाग में 46.50 करोड का प्रावधान
इस वर्ष पेश हुए सालाना बजट में विकास भाग में 46 करोड 50 लाख 51 हजार 890 रुपए का प्रावधान किया है. जिसमें केंद्र व राज्य शासन, विद्यापीठ अनुदान आयोग व अन्य संस्था द्वारा प्राप्त अनुदान और विद्यापीठ के सर्वसाधारण निधि से विविध विकास कामों के लिए होने वाली नियोजित प्राप्ती और अनुमानित खर्च का इस भाग में समावेश किया गया है. विविध विकास कामों के लिए बजट में 43 करोड 97 लाख 28 हजार 890 रुपए का प्रावधान प्रस्तावित किया है. तथा छात्रों को दी जानेवाली छात्रवृत्ति के लिए इस बजट में 5 करोड 40 लाख 44 हजार रुपए अनुदान प्राप्त होने की उम्मीद है. जिससे विद्यापीठ निधि पर आने वाला बोझ कम होगा एर विद्यापीठ का संशोधन विकास भी बढेगा.

* कई चुनौतियां का करना पडेगा सामना
वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्तावित प्रावधान नुसार प्राप्ति और खर्च का अमल होने पर आगामी वित्त वर्ष में 81 करोड 60 लाख रुपए का घाटा होगा, ऐसा दिखाई दे रहा है. बजट में दर्शाए गए घाटे को कम करने के लिए विविध स्नातकोत्तर विभाग पर होने वाला खर्च कम करना, विकास काम छोडकर अन्य कामों के खर्च पर नियंत्रण, सीएसआर निधि के लिए योजना तैयार करना, सरकार की ओर से अप्राप्त निधि के लिए प्रयास करना, तथा प्राप्त अनुदान का नियोजन समय पर करना आदि जैसी कई महत्वपूर्ण चुनौतियां विद्यापीठ के समक्ष है.

* बजट में विद्यार्थी केंद्र बिंदू
विद्यार्थी विद्यापीठ का केंद्रबिंदू है. हर साल विद्यार्थियों के हित के लिए विद्यापीठ द्वारा योजनाओं के लिए बजट में बडा प्रावधान किया जाता है. इस साल भी बजट में विद्यार्थी केंद्र बिंदू रहे. स्वामी विवेकानंद अभ्यास केंद्र के लिए 2 लाख 56 हजार, बुध्दीस्ट अभ्यास केंद्र हेतु 2 लाख 93 हजार रु., महानुभाव पंथ अध्यास के लिए 1 लाख 92 हजार रु., डॉ. आंबेडकर अभ्यास केंद्र के लिए 10 लाख 20 हजार रु., डॉ. श्रीकांत जिचकार स्मृती संस्कृती संशोधन केंद्र हेतु 3 लाख 32 हजार रु. और डॉ. पंजाबराव देशमुख विभागीय अर्थव्यवस्था अध्ययन व नियमन केंद्र के लिए 7 लाख 82 हजार रु. का प्रावधान किया गया है. इसी तरह विद्यापीठस्तरीय संशोधन, आचार्य पदवी संशोधन, संत गाडगे बाबा विद्याधन योजना, संत गाडगे बाबा एस.टी. बस पास योजना, संत गाडगे बाबा शुध्द पेयजल योजना, संत गाडगे बाबा विद्यार्थी संरक्षण योजनाके लिए भी बडा प्रावधान किया गया है. इसके अलावा शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए भी प्रावधान किया गया है.

* महिलाओं के लिए प्रावधान
शिक्षा, संशोधन, विकास व विस्तार उपक्रम अंतर्गत पेटेंट अ‍ॅन्ड रिसर्च सेल के लिए 20 लाख रु., महिला सुविधा केंद्र के लिए 95 हजार रु., महिलाओं के संदर्भ में कार्यक्रम हेतु 2 लाख 10 हजार रु.का प्रावधान किया गया है.

* वार्षिक रिपोर्ट मंजूर
विद्यापीठ की वर्ष 2022-23 की मराठी व अंग्रेजी वार्षिक रिपोर्ट अधिसभा ने मंजूर की. व्यवस्थापन परिषद की ओर से डॉ. वैशाली गुडधे ने रिपोर्ट पेश की.

Related Articles

Back to top button