अमरावती

११ माह के दौरान साईबर थाने में ८१ मामले दर्ज

५०० से अधिक शिकायतें पडी है धूलखाते

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – शहर पुलिस आयुक्तालय के साईबर पुलिस थाने में विगत ११ माह के दौरान कुल ८१ अपराध दर्ज हुए. साथ ही यहां पर पहले से ही छोटी-मोटी जालसाजियों सहित फेसबुक व इंस्टाग्राम से संबंधित नागरिकों की करीब ५०० से अधिक शिकायतें धुलखाते हुए पडी है. जिनके बारे में साईबर पुलिस थाने द्वारा अब तक मामला दर्ज करने की कार्रवाई नहीं की गई है. उल्लेखनीय है कि, जिले में जिस रफ्तार से अपराधिक मामलों का आलेख बढ रहा है, उसी रफ्तार से पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों को नियंत्रित करने की कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इन दिनों जैसे-जैसे ऑनलाईन व्यवहार बढ रहे है, वैसे-वैसे ऑनलाईन जालसाजी एवं ऑनलाईन अपराधों का प्रमाण भी बढ रहा है. इस बात के मद्देनजर पुलिस आयुक्तालय में ऑनलाईन अपराधों को नियंत्रित करने हेतु साईबर सेल की स्थापना की गई थी और उस समय साईबर सेल की सहायता से शहर पुलिस ने बडे पैमाने पर ऑनलाईन अपराधों के मामले सुलझाये थे. ऑनलाईन अपराधों के साथ ही हत्या तथा चोरी व डाके जैसे मामले के आरोपियों को खोजने में भी साईबर सेल की भुमिका बेहद महत्वपूर्ण रही. इस दौरान ऑनलाईन अपराधों की संख्या लगातार बढती रहने के चलते सन २०१६ में पुलिस आयुक्तालय में स्वतंत्र तौर पर साईबर पुलिस स्टेशन शुरू करते हुए इस थाने में पुलिस निरीक्षक सहित कई कर्मचारियों की स्वतंत्र तौर पर नियुक्ती की गई, जिससे ऑनलाईन अपराधों को बडे पैमाने पर उजागर किया जा सके. इस हेतु साईबर पुलिस स्टेशन में अत्याधूनिक यंत्र एवं अन्य सुविधाये उपलब्ध करायी गयी. जिस तरह सर्वसामान्य पुलिस थानों में अपराधों को दर्ज किया जाता है और मामलों की जांच की जाती है. उसी तरह साईबर पुलिस थानों में भी आनेवाली शिकायतोें के आधार पर मामले दर्ज किये जाते है और ऐसे मामलों की कुछ अलग तरह से जांच की जाती है. लेकिन विगत एक वर्ष के दौरान साईबर पुलिस थाने में केवल ८१ मामले ही दर्ज हुए. इसमें से कुछ मामलों की तो जांच पूरी हुई और कुछ मामले अब तक हल नहीं हुए. इसके अलावा साईबर पुलिस थाने में विगत ११ माह के दौरान ऑनलाईन जालसाजी, फेसबुक अकाउंट हैकींग और इंस्टाग्राम से संबंधित ५०० से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई है. जिनमें अब तक अपराधिक मामले दर्ज नहीं हुए है. साथ ही कई मामलों में जालसाजी की रकम काफी कम है. ऐसे में पुलिस ने भी फिलहाल ऐसे मामलों को प्राथमिकता नहीं दी है.

  • अब तक ८१ मामलों में अपराध दर्ज

साथ ही बीते एक वर्ष के दौरान कई शिकायतें प्राप्त हुई है. जिनमें सर्वाधिक शिकायतें फेसबुक अकाउंट हैक होने से संबंधित है. वहीं कुछ शिकायतें ऑनलाईन जालसाजी से संबंधित है. इस जालसाजी की रकम बेहद कम रहने के चलते उन्हें फिलहाल जांच में रखा गया है. जांच के दौरान ही कई लोगों को उनकी रकम वापिस दिला दी गई और अपराध दर्ज करने की जरूरत भी नहीं पडी. वहीं कई शिकायतें ऑनलाईन गेम खेलने के दौरान पैसे हडप लिये जाने के संदर्भ में है. जिनकी जांच चल रही है. – प्रवीण काले पुलिस निरीक्षक, साईबर पुलिस स्टेशन

Back to top button