अमरावती

कबाड से रेलवे को 3 माह में 81 करोड

झीरो स्क्रैप मिशन चलाया

अमरावती/दि.13- मध्य रेलवे मुंबई विभाग को अप्रैल से जून वर्ष 2023 इन तीन माह में झीरो स्क्रैप मिशन चलाया और 81 करोड 64 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त किया. मध्य रेलवे का दावा है कि संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी रखी गई. सुरक्षा और प्रवासी सुविधा हेतु 100 प्रतिशत उपलब्धता तय की गई.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि कबाड की विक्री मुंबई माटूंगा वर्कशॉप, पुणे, सोलापुर, भुसावल, नागपुर में विविध जगहों पर की गई. कबाड वस्तुओं में ईएमयू कोच, आरसीएफ कोच, लोकोमोटिव्ह वैगन और अन्य कबाड बेचा गया. अप्रैल से जून दौरान कबाड से सेवा और वस्तु मिलाकर 110 करोड 89 लाख प्राप्त हुए हैं. नई प्रणाली से मटेरियल, मेनेजमेंट, सेक्शन सुरक्षा और प्रवासी सुविधाओं की वस्तुओं की शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित की गई. सुरक्षा सामग्री की कोई कमी नहीं रखी गई है.

Related Articles

Back to top button