* छात्रों को प्रशिक्षण के साथ मिलेगा रोजगार
अमरावती /दि. 4– शिक्षा के दौरान रोजगार आज की व्यावसायिक शिक्षा की आवश्यकता बन गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन द्वारा 30 जनवरी को कैंपस ड्राइव (प्रत्यक्ष रोजगार चयन प्रक्रिया) आयोजित किया गया. ग्लोबल बीआईएफएस अकैडमी के सहयोग से आयोजित इस कैम्पस ड्राइव में 81 डीसीपीई के छात्रों का चयन देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में प्रत्यक्ष रोजगार के लिए किया गया है. जिनमें सहयोग फाइनेंस में 35, उत्कर्ष एसएफबी – 11, इक्विटास – 4, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड -10, बजाज अलायंस- 5 और बीएफएसआई- 16 छात्र शामिल हैं. चयनित छात्रों को देश की 10 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा.
डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन और ग्लोबल बीआईएफएस अकादमी के सहयोग से श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा आयोजित इस कैंपस ड्राइव में बीसीए, बीबीए, बीएससी और एमसीए शाखाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया. यह साक्षात्कार प्रक्रिया डीसीपीई कॉलेज के अलावा अन्य कॉलेजों के छात्रों के लिए सीधे रोजगार साक्षात्कार था. यह कैम्पस ड्राइव के पहले स्व. सोमेश्वर पुसतकर सभागार में एक सूचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीपीई के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे ने की, जिसमें ग्लोबल बीआईएफएस अकादमी के विभागाध्यक्ष विनय बजाज, मंडल की सचिव, उपप्राचार्य डॉ. माधुरीताई चेंडके, प्रो. दीपाताई कन्हेगांवकर, प्रो. प्रणव चेंडके, डॉ. अजय चेंडके, प्रो. शीतल पोहेकर, प्रो. योगेश फरकाडे और अन्य गणमान्य उपस्थित थे. इस अवसर पर मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को रोजगार क्षेत्र पर मार्गदर्शन प्रदान किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अभिलाष पंजाले ने किया. आभार प्रो. अंकिता चौधरी ने व्यक्त किया.
इस कैम्पस ड्राइव में विज्ञान विभाग की प्रो. दीपाताई कान्हेगांवकर, प्रो. प्रणव चेंडके, डॉ. अजय चेंडके, प्रो. शीतल पोहेकर, प्रो. योगेश फरकाड़े के बहुमूल्य मार्गदर्शन और अथक परिश्रम से लाभ मिला. इस अवसर पर मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांतराव चेंडके, कार्यकारी अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, सचिव डॉ. विकास कोलेश्वर, सचिव प्रो. रविन्द्र खांडेकर ने नौकरी चयन प्रक्रिया के लिए चयनित 81 विद्यार्थियों को बधाई दी तथा डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के सभी विभागाध्यक्षों और संकाय सदस्यों को उनकी नौकरीन्मुखी पहल के लिए बधाई दी.
* अब शिक्षा से मिलेगा सीधा रोजगार
श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन और ग्लोबल बीआईएफएस एकेडमी के बीच रोजगार चयन एवं प्रशिक्षण को लेकर सफल समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, उप प्राचार्य डॉ. माधुरी चेंडके, प्रो. दीपा कन्हेगांवकर, प्रो. प्रणव चेंडके, डॉ. अजय चेंडके प्रा. शीतल पोहेकर, प्रो. योगेश फरकाडे, डॉ.लक्ष्मीकांत खंडागड़े, ग्लोबल बीआईएफएस अकादमी के विभागाध्यक्ष विनय बजाज की उपस्थिति में हस्ताक्षरित समझौते के अनुसार, ग्लोबल बीआईएफएस बीसीए, बीबीए, बीएससी, एमसीए शाखाओं के विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई के दौरान रोजगार क्षेत्र में मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान करेगा. इससे छात्रों को पढ़ाई के दौरान आसानी से रोजगार मिल सकेगा.