* 54 का पुलिस ने लगाया पता
दर्यापुर/दि. 24- तहसील अंतर्गत खल्लार, येवदा और दर्यापुर तीन थाना क्षेत्र में गत 11 माह में 81 लडकियों को बहलाकर भगा ले जाने की घटनाएं दर्ज हुई. दर्यापुर थाने में 35, येवदा में 34 और खल्लार में 14 शिकायतें दर्ज होने की जानकारी देते हुए पुलिस ने दावा किया कि 54 प्रकरणों में घर से भागी लडकियों को खोज निकाला गया.
जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकरण के कारण घर से भाग जाने वाली शालेय और महाविद्यालयीन छात्राओं की संख्या अधिक है. समाज में बदनामी के डर से कई अभिभावक शिकायत भी नहीं देते. जिससे कहा जा रहा है कि यह आकडां केवल 81 तक सीमित नहीं है.
जानकारों ने बताया कि लडके-लडकियों के मन में इस दौर में कुछ प्रश्न कॉमन दिखते है. प्रेम प्रकरण, शारीरिक आकर्षण, शारीरिक बदलाव से घबरा जाना, किसी को बोल नहीं पाना, कोई मन की बात नहीं समझना. उसी प्रकार मोबाइल फोन के कारण लडके-लडकियों की सोशल कनेक्टीवीटी भी बढी है. पोस्ट लाईक और शेयर से मित्रता शुरू होती है. जो प्रेम तक पहुंच जाती है. एक दूसरे का साथ अच्छा लगता है. कभी धमकियां देकर भी पलायन के लिए प्रवृत्त किया जाता है. भाग जाने के बाद पश्चाताप भी होता है.
54 लडकियां खोज निकाली
पुलिस ने दर्यापुर थाना अंतर्गत 30 लडकियों को खोज निकाला. खल्लार में 10 और येवदा थाना अंतर्गत 24 लडकियों को ढूंढ निकालने में पुलिस सफल रही. दर्यापुर के थानेदार सुनील वानखडे और खल्लार के राहूल जंजाल व येवदा के विवेक देशमुख ने उक्त जानकारी दी. निरीक्षक वानखडे ने बताया कि अभिभावकों को लडकियों से संवाद बढाना चाहिए. उसे कोई दिक्कत है तो वह समझने का प्रयत्न करना चाहिए. वह बार बार फोन पर किसी से बात करती है तो तसल्ली कर लेना चाहिए कि कोई लडकी को ब्लैकमैल करने की कोशिश तो नहीं कर रहा.