अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना अंतर्गत चपराशीपुरा शुक्रवार बाजार परिसर में रहने वाली एक महिला मेस चलाने का काम करती है. कुछ लोगों के भोजन के डिब्बे व घर पहुंच देती है तो कुछ लोग मेस पर आकर खाना खाते है. 25 जनवरी को एक 50 वर्षीय व्यक्ति और उसके साथ समीर खान नामक अन्य एक व्यक्ति इस तरह दोनों मेस का डिब्बा लगाने के लिए आये थे. उन्होेंने अपना पता पठान चौक बताया था और एडवान्स के तौर पर 2 हजार रुपए देकर मेस का डब्बा लगाया.
उसके बाद दोनों में से एक व्यक्ति ने मेस संचालक महिला को इस्तेमाल करने के लिए एक सिमकार्ड मांगा. महिला ने उसे सिमकार्ड दिया. 30 जनवरी को शिकायतकर्ता महिला की बेटी के घर रिसेप्शन रहने से वह अपनी बेटी के साथ कार्यक्रम के लिए गई और बाद में घर वापस आने पर उसने 15 हजार रुपए नगद तथा सोने के कान के झूमके, 4 ग्राम का मंगलसूत्र, एक अन्य 10 ग्राम का मंगलसूत्र, सोने की दो अंगुठिया इस तरह कुल 81 हजार रुपए के जेवरात टीवी शोकेस के ड्रावर में रखे और इसी दौरान जब यह दो व्यक्ति मेस का डब्बा लाने के लिए आये, महिला ने भीतर के कमरे में जाकर उनके लिए डब्बा लाये, इसी दौरान दोनों ने जेवरातों पर हाथ साफ किया. शिकायत पर पुलिस ने यह मामला 380, 34 के तहत दर्ज किया है.