81 हजार वरिष्ठों को घर पर मिलेगी मतदान की सुविधा
चुनाव कर्मचारी को देना पडेगा पर्याय
अमरावती/दि.19– अमरावती जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 80 साल से ज्यादा आयुवाले 80 हजार मतदाता हैं. इनमें से अधिकांश मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाना संभव नहीं होता. इस कारण अब चुनावी दल घर पर पहुंचकर उन्हें मतपत्रिका के जरिए मतदान की सुविधा देेनेवाला हैं. इसके लिए मतदान की तिथि से कुछ दिन पूर्व बीएलओ के पास आवेदन देकर वरिष्ठो को मतदान का पर्याय बताना पडेगा, ऐसी जानकारी जिलाधीश तथा चुनाव निर्णय अधिकारी सौरभ कटियार ने दी.
जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरशोर से शुरु हैं. इसमें लोकतंत्र मजबूत करने के लिए मतदाताओं को खुद मतदान केंद्र पर आकर मतदान करना महत्वपूर्ण माना जाता हैं. 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंच पाना संभव नहीं रहता. ऐसे समय चुनाव आयोग ने एक पर्याय दिया हैं. उसके मुताबिक मतदान कर्मचारी अथवा बीएलओ वरिष्ठ नागरिकों को एक फॉर्म जरिए ऑप्शन देनेवाला हैं. संबंधित कर्मचारी मतदान केंद्र पर आनेवाले वरिष्ठ नागरिक को यदि आवश्यकता रही तो सहायक देगा अथवा मतदान कर्मचारी संबंधित वरिष्ठ नागरिक के घर जाकर उन्हें मतपत्रिका देकर उनसे मतदान करवा लेगा और यह मतदान साथ लाई मतदान पेटी में डाला जाएगा, ऐसी तैयारी आयोग द्वारा पहली बार हो रही हैं. इसके पूर्व कोरोना पॉजिटिव्ह मरिजों के लिए इस तरह की सुविधा दिए जाने की जानकारी जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दी.
* जिले के आयु वर्गनिहाय वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या
निर्वाचन क्षेत्र 80-89 90-99 100-110
धामणगांव 8273 1563 125
बडनेरा 9928 2383 241
अमरावती 7782 2000 362
तिवसा 9032 2203 234
दर्यापुर 8120 1370 141
मेलघाट 5272 1266 107
अचलपुर 7467 1719 60
मोर्शी 7707 1652 200
कुल 63581 14156 1470
* घर से मतदान की सुविधा
चुनाव आयोग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को मतदान की सुविधा इस अवसर पर दी गई हैं. लेकिन मतदान के कुछ दिन पूर्व संबंधित मतदाता को एक आवेदन के जरिए पर्याय देना पडेगा. उसके मुताबिक उन्हें घर से मतदान की सुविधा दी जाएगी.
– सौरभ कटियार, जिलाधिकारी, अमरावती.