अमरावती/दि.22 – विगत कुछ दिनों से अमरावती शहर व जिले सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में कोविड संक्रमण की रफ्तार सुस्त होती दिखाई दे रही है. वहीं अब इससे पहले कोविड संक्रमित पाये गये मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण बढ गया है. गत रोज समूचे विदर्भ क्षेत्र में 813 मरीजों को कोविड मुक्त हो जाने के चलते कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज दिया गया. विदर्भ में अब तक पाये गये कुल 10 लाख 94 हजार 291 संक्रंमितों में से 10 लाख 70 हजार 314 मरीज कोविड मुक्त हुए है. वहीं इस दौरान 19 हजार 943 मरीजों की विदर्भ में कोविड संक्रमण के चलते मौत हुई है.
गत रोज अमरावती जिले में 33 नये संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं 210 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. यवतमाल जिले में 9 संक्रमित पाये गये और 25 मरीजों को डिस्चार्ज मिला. बुलडाणा जिले में 18 संक्रमित पाये गये और 41 संक्रमितों को कोविडमुक्त घोषित किया गया. यहां पर 1 संक्रमित की मौत भी हुई. गडचिरोली जिले में 13 नये संक्रमित पाये गये. वहीं चंद्रपुर जिले में 15 संक्रमित मिले और 112 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया. यहां पर गत रोज 2 संक्रमितों की मौत हुई. भंडारा जिले में 4 नये संक्रमित पाये गये. यहां एक्टिव पॉजीटीव मरीजोें की संख्या 119 है.
जिलानिहाय स्थिति
जिला कुल संक्रमित कोविड मुक्त मौतें
नागपुर 4,76,794 4,66,973 9,019
अमरावती 95,630 93,334 1,542
अकोला 57,423 55,585 1,120
बुलडाणा 86,293 85,529 654
यवतमाल 72,650 70,795 1,789
वाशिम 41,262 40,317 615
भंडारा 59,375 58,201 1,055
गोंदिया 41,086 40,330 573
गडचिरोली 30,094 29,141 738
चंद्रपुर 84,567 82,407 1,518
वर्धा 49,117 47,702 1,320
कुल 10,94,291 10,70,314 19,943