अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में दर्ज हुई 819 मिमी बारिश

गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष संतोषजनक बारिश

अमरावती/दि.1-भारत में वर्षा ऋतु की अवधि आमतौर पर जूून से सिंतबर तक होती है. वर्षा ऋतु को मानसून भी कहा जाता है. जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 1 जून से 30 सितंबर तक औसतन 818.8 मिमी बारिश हुई है. हालाकि इस कालावधि में 862 मिमी बारिश अपेक्षित थी. इसकी तुलना में 95 फीसदी बारिश हुई है. मानसून के आखरी दिन केवल अंजनगांव सुर्जी तहसील में 0.2 मिमी बारिश हुई है. गत वर्ष की तुलना ें इस वर्ष संतोषजनक बारिश हुई है. साल 2023 के 4 माह की मानसून अवधि में केवल 596.1 मिमी यानी 69.2 ॅ फीसदी बारिश हुई थी. 30 सितंबर के बाद होनेवाली बारिश को बेमौसम बारिश के रूप में रिकार्ड किया जाता है.

* बांध प्रकल्पों से जलविसर्ग शुरू
जिले की 9 तहसीलों में शत प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है. जबकि 5 तहसीलों में औसत अनुमान से कम बारिश दर्ज हुई. सार्वधिक 127.8 प्रतिशत बारिश अंजनगांव सुर्जी तहसील में तथा सबसे कम 82.6 प्रतिशत बारिश धारणी तहसील में हुई. संभाग के अन्य जिलों में भी झमाझम बारिश हुई. जिसके परिणामस्वरूप नदी, नाले उफान पर है और जल प्रकल्पों में भी जल भंडार क्षमता से अधिक रहने के चलते वर्तमान समय में भी संभाग के 5 बडे तथा 19 मध्यम बांध प्रकल्पों से जल विसर्ग शुरू हैं.

Related Articles

Back to top button