82 नेत्रहीन भक्त और सेवाधारियों को तिरुपति के लिए स्नेहिल बिदाई
मॉडल स्टेशन पर जय गोविंदा की गगनभेदी गूंज

* शुभयात्रा कहने उमडे सैकडों राजस्थानी
* राजस्थानी हितकारक मंडल व माहेश्वरी सामूहिक सेवा का उपक्रम
* भगवान तिरुपति बालाजी धाम की यात्रा
अमरावती/दि.8 – राजस्थानी हितकारक मंडल व माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति के सराहनीय उपक्रम अंतर्गत 82 नेत्रहीन भक्तों की तिरुपति बालाजी धाम यात्रा पर आज बडे सबेरे अमरावती-तिरुपति ट्रेन से बडे ही उत्साह से रवाना हुए, तो राजस्थानी समाज के सैकडों लोग उन्हें शुभयात्रा कहने उमडे थे. मॉडल स्टेशन जय गोविंदा, गोविंदा की गूंज से गूंज उठा था. उसी प्रकार राजस्थानी हितकारक महिला मंडल ने जाने वाले नेत्रहीन भाविकों और सेवाधारियों के लिए चाय पान की सुंदर व्यवस्था की थी. हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कमलकिशोर मालानी, माहेश्वरी पंचायत के सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री, नितिन सारडा, गोपाल राठी, युवा उद्यमी ऋषि राजेश अग्रवाल, युवक मंडल के अमित मंत्री, साहिल खंडेलवाल और अनेकानेक की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. जिससे तिरुपति बालाजी दर्शन हेतु प्रस्थान करने वाले भाविकों को बडा भला लगा. सेवाधारियों को भी आनंद आया.
उल्लेखनीय है कि, इन भक्तों को हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल और सेवा समिति के अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड के विचार से यह यात्रा साकार हो रही है. रामेश्वर गग्गड और उनकी धर्मपत्नी आशाजी भी सेवार्थ इन भाविकों के संग सामान्य भक्त के रुप में रवाना हुई. उल्लेखनीय है कि, अकोला में चाय की व्यवस्था एवं वाशिम में नाश्ते का प्रबंध किया गया. नांदेड में दोपहर का भोजन और निजामाबाद मेें दोपहर के चायपान का प्रबंध किये जाने की जानकारी सचिव रामेश्वर गग्गड ने दोपहर को फोन पर बातचीत दौरान दी.
* विशेष दर्शन का प्रयत्न
सेवा समिति के अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड ने बताया कि, सभी अंधजनों के दर्शन टिकट लिये गये हैं. उसी प्रकार इन अंधजनों के वीआईपी दर्शन हेतु प्रयासरत रहने की बात गग्गड ने कही.
* विदाई के समय पधारे मान्यवर
अपनी तरह की अनूठी तिरुपति बालाजी यात्रा की विदाई हेतु राजस्थानी समाज के सैकडों उमडे थे. उनमें सुरेश साबू, गोपाल चांडक, विनोद करवा, गोपाल राठी सायत, प्राचार्य डॉ. विजय भांगडिया, अजय मंत्री, डॉ. रवींद्र वाघमारे, रमन दायमा, पंकज कलमकर, नरेंद्र राठी, विशाल राठी, अनिल नरेडी, प्रवीण चांडक, नारायण करवा, सुरेश रतावा, संतोष हेडा, ओमप्रकाश नावंदर, बंकटलाल राठी, मनोज खंडेलवाल, संजय अग्रवाल तलवेल, विजय अग्रवाल मामा, आकाश गग्गड, गोकुल गग्गड, सुरेश महाराज पाण्डेय, रामेश्वर गुल्हाने, गज्जू टेकाडे, निखिल चांडक, अंकित चांडक, बंडू भेरडे, कमलकिशोर राठी अकोला, विजय चांडक अकोला, शुभम चांडक अकोला, दामोदर बजाज, ओमप्रकाश चांडक, श्रीकांत करवा, आकाश कमल पांडे, वीरेंद्र मिश्रा, आनंदस्वरुप पुरवार, सागर चांडक, सुरेश राठी, शरद कासट, विद्या चांडक, आशा गग्गड, दर्शना चांडक, कांता मोहता, वनिता डोंगरे, उर्मिला कलंत्री, शोभा सारडा, समता केडिया, ललीता रतावा, मंगला आंचलिया, उषा मंत्री, स्नेहल उपाध्याय, कीर्ति खंडेलवाल, विजया निमावत, प्रेमा राठी, शालिनी मूंधडा, अमित कलंत्री, किरण मूंधडा, अर्चना देवडिया, नेत्रहीन संस्था के सचिव गजानंद राठोड, अजय भोजने, अनिल बोरकर, सुरेशचंद्र मूंधडा, मंदा पाटिल, जमा वाघमारे आदि अनेक की उपस्थिति ने यात्रियों का उत्साह द्विगुणित कर दिया था. भाविकों के लिए अल्पोहार और अन्य वस्तुओं का वितरण बडे उत्साह से किया गया. गोपाल राठी सायतवालों ने यात्रियों को सूखे मेवे के पैकेट का वितरण किया. उसी प्रकार अकोला में विजय चांडक, शुभम चांडक और कमलकिशोर राठी ने चाय-पान और फ्रूट देकर अगवानी की.
* उपक्रम सराहनीय, आगे भी करेंगे कोशिश
राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने इस समय कहा कि, आज का यह तिरुपति दर्शन यात्रा सचमुच सराहनीय है. हितकारक मंडल आगे भी ऐसे धर्म दर्शन यात्रा हेतु प्रयत्न करेगा. सभी यात्रियों को वे सफल यात्रा की कामना करते हैं. आयोजन में योगदान करने वाले प्रत्येक बधाई व साधुवाद के पात्र हैं. उन्होंने बडे सबेरे स्टेशन पहुंचकर यात्रियों को स्नेहिल विदाई देने पहुंचे सभी का आभार व्यक्त किया.