82 नेत्रहीन भक्त 8 को करेंगे प्रस्थान
राजस्थानी हितकारक मंडल व माहेश्वरी सामूहिक सेवा का उपक्रम

* भगवान तिरुपति बालाजी धाम की यात्रा
अमरावती /दि.5- राजस्थानी हितकारक मंडल व माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति के सराहनीय उपक्रम अंतर्गत 82 नेत्रहीन भक्तों की तिरुपति बालाजी धाम यात्रा अगले गुरुवार 8 मई को प्रारंभ होगी. 5 दिनों की यात्रा रविवार 11 मई को पूर्ण होगी. इन भक्तों को हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल और सेवा समिति के अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड तथा अन्य भाविक एवं पदाधिकारी रवाना करेंगे. वहीं महिला मंडल द्वारा चाय पान के साथ गुलाब का फूल देकर नेत्रहीन यात्रियों को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी जाएगी.
रविवार को इस संबंध में राजस्थानी हितकारक मंडल की महत्वपूर्ण तैयारी बैठक मेें आने और जाने की यात्रा दौरान विभिन्न पडाव और सुविधाओं के बारे में चर्चा कर निर्णय किये गये. जिसके अनुसार अकोला में चाय की व्यवस्था एवं वाशिम में नाश्ते का प्रबंध रहेगा. नांदेड में दोपहर का भोजन और निजामाबाद मेें दोपहर के चायपान का प्रबंध किया गया है. शाम का भोजन काचीगुडा में होगा.
* विशेष दर्शन का प्रयत्न
सेवा समिति के अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड ने बताया कि, सभी अंधजनों के दर्शन टिकट लिये गये हैं. उसी प्रकार इन अंधजनों के वीआईपी दर्शन हेतु प्रयासरत रहने की बात गग्गड ने कही. उसी प्रकार राजस्थानी हितकारक मंडल ने 8 मई की सुबह 6 बजे अमरावती मॉडल स्टेशन पर नेत्रहीन यात्रियों को विदा करने के लिए अवश्य उपस्थित रहने का अनुरोध और आग्रह समाजबंधु-भगिनी से किया है. उल्लेखनीय है कि, अपनी तरह की पहली तिरुपति बालाजी दर्शन यात्रा के संयोजक सर्वश्री गोपाल चांडक, सुरेश साबू, विनोद करवा, अनिल नरेडी, रमन दायमा, कमलकिशोर बूब, अमित खंडेलवाल, आशा गग्गड, वर्धा की कांता मोहता, तिरुपति के भगवानदास केला और चेन्नई के श्यामसुंदर भूतडा है.