अमरावतीमहाराष्ट्र

82 नेत्रहीन महिला व पुरूषों को कराई जाएगी तिरूपति यात्रा

श्री राजस्थानी हितकारक मंडल व माहेश्वरी सेवा समिति का उपक्रम

* 8 मई को शुरू होगी यात्रा, 9 को दर्शन, 10 को वापसी
अमरावती/दि.10– श्री राजस्थानी हितकारक मंडल एवम श्री. माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति के सयुक्त तत्वाधान में एक अनोखे उपक्रम के तहत शहर के 82 नेत्रहीन पुरूष एवमं महिला के लिए श्री तिरूपति बालाजी धाम यात्रा का आयोजन किया गया है. 8 मई को शहर से तिरूपति ट्रेन से यात्रा रवाना होगी. 9 मई को दर्शन करवाऐं जाऐंगे व 10 मई को यात्रा की वापसी होगी सभी नेत्रहिन तीर्थयात्रीयों के लिए रूकने की व्यवस्था दक्षिण श्रीनाथ धाम में कि जाएगी. और वहां से तिरूमला तक आने-जाने के लिए वाहनों का विशेष प्रबंध भी किया जाएगा.
तिरूपति तिर्थयात्रीयों के लिए 500 रूपये वाली तिकट भी बुक कर ली गई है. ताकी वे विशेष कतार के जरीए श्री तिरूपति बालाजी के संम्मुख पहूंचकर दर्शन कर सकेंगे इसके लिए आवश्यक प्रयास भी किए जा रहे है. इस संदर्भ में आयोजको व्दारा दी गई जानकारी के मुताबिक 8 मई को ट्रेन के जरीए अमरावती से रवाना होकर सभी नेत्रहीन तिर्थयात्री 9 मई को तिरूपति पहूचेंगे यहा उनके दर्शन की व्यवस्था 9 मई को ही कि गई है. दर्शन के बाद सभी तिर्थयात्री तिरूपति अमरावती ट्रेन के जरीए वापस आयेंगे. तिन दिन की इस यात्रा के दौरान तिर्थयात्रियों के लिए चाय ,नास्ते व भोजन का भी प्रबंध आयोजको व्दारा किया गया है.
सभी नेत्रहीन तिर्थयात्रीयों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आयोजन समिति के 4 से 5 सदस्य एवंम 15 से 20 स्वयम सेवक भी इस यात्रा में शामिल रहेंगे इस अनोखी तिर्थयात्रा को सफल बनाने श्री राजस्थानी हितकारक मंडल अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल तथा श्री. माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड की अगुवाई में संयोजक मंडल का गठन किया गया है. जिसमें गोपाल चांडक, सुरेश साबु, अनिल नरेडी, विनोद करवा, रमण दायमा, कमलकिशोर बुब, अमित खंडेलवाल का समावेश है. इस यात्रा के लिए श्यामसुदर भुतडा (चेन्नई ), भगवानदास केला (तिरूपती) , कमल राठी (तिरूपति) की और से भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है.

Back to top button