अमरावती

82 वर्षीय नारायणदास लाहोटी की कोरोना पर मात

इच्छाशक्ति के बल पर सकुशल लौटे घर

अमरावती/दि.27 – माहेश्वरी समाज के प्रतिष्ठित नागरिक व नारायणदास मोेहनलाल, किराणा शॉप के संचालक नारायणदास लाहोटी को कोरोना वायरस ने प्रभावित किया. 82 वर्षीय नारायणदास लाहोटी कोरोना पॉजीटीव पाये गये. प्रबल इच्छाशक्ति के बल पर उन्होंने उम्र के इस पड़ाव पर कोरोना पर मात की है. उनके कोरोना पॉजीटीव पाये जाने पर परिवार में चिंता व भय का माहौल था. घर-परिवार का हर सदस्य उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख रहे थें. उन्हें नियमित रुप से घर का भोजन देना, उनके स्वास्थ्य का डॉक्टर हर पल हालचाल जानते थे. इच्छाशक्ति के बल पर वे सोमवार को सकुशल घर लौटे. जहां लाहोटी परिवार की दुआ व सेवा ने उन्हें स्वस्थ बनाया, वहीं एक्झान अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के साथ बेटे संजय लाहोटी व अजय लाहोटी का भी इसमें अहम योगदान रहा है. उनके सकुशल घर लौटने पर सभी ने हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत किया. 82 वर्षीय नारायणदास लाहोटी कोरोना पर मात करने वाले माहेश्वरी समाज के संभवतः पहले व्यक्ति हैं.

Back to top button