जिले के 2708 मतदान केंद्रों पर लगेंगी 8200 स्याही की बोतल
प्रत्येक मतदान केंद्र पर 2 से 3 बोतल की सुविधा
अमरावती/दि.8- आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये अमरावती जिले के लिए आठो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 2708 मतदान केंद्र रहने वाले है. इन मतदान केंद्रों पर मतदान करने वाले मतदाताओं की उंगली पर स्याही लगाई जाती है. इस बार विधानसभा चुनाव में जिले के आठो विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर 8200 स्याही की बोतल की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर 2 से 3 बोतल की व्यवस्था रहेंगी.
साहित्य व्यवस्थापन कक्ष के नोडल अधिकारी राजेश वानखडे ने दैनिक अमरावती मंडल को बताया कि अमरावती जिले के बडनेरा, अमरावती, तिवसा, दर्यापुर, मेलघाट, अचलपुर, मोर्शी और धामनगांव रेल्वे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2708 मतदान केंद्र है. 20 नवंबर को लोकतंत्र के इस महायज्ञ में सभी लोग मतदान की आहुती देंगे. जिले में कुल 25 लाख 3 हजार 884 मतदाता है. इस कारण मतदान के लिए जिले के इन आठो विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए चुनाव विभाग की तरफ से 8200 स्याही की बोतल की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर 2 से 3 स्याही की बोतल उपलब्ध रहेंगी.
तर्जनी उंगली पर स्याही लगाने का कारण
मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को वहां ड्युटी पर तैनात अधिकारी व्दारा तर्जनी उंगली पर स्याही लगाई जाती है. बांये हाथ की उंगली पर ही यह स्याही लगाई जाती है. इसका कारण यह रहता है कि ज्यादातर लोग दाहिने हाथ से काम करते है. दाहिने हाथ पर कुछ भी अर्धस्याही लगाने पर खाने पीने एवं अन्य कार्यकलापों पर प्रतिकूल असर पड सकता है. इस इंक में जो केमिकल होता है, वह भोजन नली या मुंह में जाने पर हानीकारक हो सकता है. इस कारण सभी लोगों को वोट देते समय इंक भी बांए हाथ की तर्जनी में लगाई जाती है.
क्षमता से अधिक स्याही
नोडल अधिकारी राजेश वानखडे ने बताया किजिले के मतदाताओं की संख्या को देखते हुए 8200 इंक बोतल लाई गई है. इसका वितरण भी जारी है. हर मतदान केंद्रों पर 2 से 3 इंक बोतल उपलब्ध रहेंगी. हर मतदान केंद्र पर 1000 से 1200 मतदाताओं की संख्या रहती है. कुछ मतदान केंद्रों पर यह संख्या कम रहती है. इसके मुताबिक विधानसभा क्षेत्र निहाय इसका नियोजन किया गया है.