अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आचारसंहिता व शिकायत निवारण कक्ष में अब तक 83 शिकायतें

ऑनलाईन मिली शिकायतों में कोई गंभीर मामला नहीं

अमरावती/दि. 24 – स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आचारसंहिता व शिकायत निवारण कक्ष तैयार किया गया है. इस कक्ष के पास जिले के अमरावती संसदीय क्षेत्र में आनेवाले छह विधानसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता लागू होने के बाद अब तक कुल 83 शिकायतें प्राप्त होने की जानकारी सूत्रो ने दी है. ऑनलाईन मिली शिकायतो में कोई गंभीर प्रकरण न रहने से किसी भी शिकायत पर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.
जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी कार्यालय से सटकर अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का आचारसंहिता व शिकायत निवारण नियंत्रण कक्ष तैयार किया गया है. यहां पर 24 घंटे अधिकारी तैनात है. तीन शिफ्टो में प्रत्येकी दो अधिकारी यहां कार्यरत रहते है. किसी भी विधानसभा क्षेत्र से ऑनलाईन शिकायत प्राप्त होने पर यहां कार्यरत अधिकारियों द्वारा अपने अधिन रहे कर्मचारियों के जरिए तत्काल संबंधित विधानसभा क्षेत्र के उडनदस्ते के पास यह शिकायत भेज दी जाती है. अमरावती संसदीय क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में 7 से 8 उडनदस्ते तैनात किए गए है. जो नियंत्रण कक्ष से शिकायत मिलते ही तत्काल संबंधित स्थल पर पहुंच जाते है और मिली हुई शिकायत की जांच पडताल करने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठो को भेज देते है. सूत्रो ने यह बताया कि, अब तक आचारसंहिता लागू हुई तब से ऑनलाईन कुल 83 शिकायतें प्राप्त हुई है. लेकिन इसमें कोई गंभीर शिकायत नहीं है. अधिकांश शिकायते किसी पार्टी अथवा नेता का बैनर अथवा पोस्टर से संबंधित ही थी. आचारसंहिता लागू होते ही अमरावती शहर में मनपा और ग्रामीण क्षेत्र में न.प. प्रशासन द्वारा इन सभी पोस्टर और बैनरो को अतिक्रमण विभाग व पुलिस की सहायता से निकाला जा रहा है. अब सभी तरफ के बैनर, पोस्टर्स और होर्डींग हटा दिए गए है. इस कारण आचारसंहिता उल्लंघन का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

Related Articles

Back to top button