83% कोरोना पीड़ित घर में ही, सात दिनों में 9 गुना बढ़ी मरीजों की संख्या
एक सप्ताह से बढ़ रही है मरीजों की संख्या, अब तीसरी लहर का भय
अमरावती/दि.5-दूसरी लहर के बाद 6 महीने में मंगलवार को कोरोना संसर्ग के मरीज अधिक मात्रा में पाये गए. एक ही दिन में 39 संक्रमित पंजीकृत हुए है. जिल में फिलहाल 105 सक्रिय मरीज है. आठ दिनों पूर्व मरीजों की संख्या सिर्फ 13 थी. इसलिए यह तीसरी लहर की शुरुआत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. कोरोनाग्रस्तों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है. शहर के साथ ही ग्रामीण भाग में भी कोरोना मरीज बढ़ने लगे हैं. इनमें अब तक ओमायक्रॉन का मरीज नहीं पाया गया. लेकिन पाये जाने वाले मरीज डेल्टा व डेल्टा प्लस वेरिएंट के हैं. इससे पूर्व फरवरी से र्म माह तक की दूसरी लहर डेल्टा प्लस इस विषाणु के कारण ही आयी थी.
– कोरोना के कुल मरीज– 96317
– एक्टीव मरीज- 105
– अस्पताल में उपचार लेने वाले- 94612
-होम क्वारंटाइन मरीज- 83
* ओमायक्रॉन का भय नहीं, दखल जरुरी
1. कोरोना का नया उत्परिवर्तन वाले ओमायक्रॉन विषाणु का संसर्ग फिलहाल बढ़ रहा है. जिले में अब तक पंजीकृत नहीं फिर भी जिले की सीमा पर धमकने से दक्षता लेना जरुरी है.
2. ओमायक्रॉन का संक्रमण दर डेल्टा से अधिक है. इसलिए इस ओर ध्यान देना महत्वपूर्ण है. कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन सभी को करना चाहिे.
* बढ़ती संख्या को देख इस ओर ध्यान देना जरुरी