मोटर साइकिल चुरानेवालों को पकडने में पुलिस विफल
एक ही दिन शहर में चार वाहन चोरी की घटना

अमरावती/दि.12- पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाए लगातार बढ रही है. पुलिस इन वाहन चोरों को पकडने में विफल साबित हो रही है. शनिवार की रात राजापेठ, फ्रेजरपुरा और बडनेरा थाना क्षेत्र से चार दुपहिया वाहन चोरी हो गये.
जानकारी के मुताबिक राजेंद्र नगर के सुशांत अपार्टमेंट के पार्किंग में मंगेश गंगाधर इंगोले (30) नामक युवक ने अपनी एमएच-27/एके-6762 क्रमांक की दुपहिया खडी रखी थी. इस वाहन का लॉक तोडकर किसी ने यह वाहन चुरा लिया. इसी तरह बडनेरा थाना क्षेत्र के समाज कल्याण विभाग के पार्किंग स्थल पर बल्लारपुर निवासी यश रतन भांबोडे (22) नामक युवक ने खडी रखी दुपहिया क्रमांक एमएच-34/ एई- 4299 किसी ने चुरा ली. इसी तरह नवाथे चौक के रूद्रेश लॉन के पास शुभम आनंद सांगले (27) नामक युवक ने खडी रखी एमएच-27/ डीजी-0844 क्रमांक की मोटर साइकिल किसी ने चुरा ली. शिकायत के आधार पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है. चौथी वाहन चोरी की घटना रूक्मिणी नगर के शांति नगर में घटी थी. माधव बंसी वादके (57) नामक व्यक्ति की एमएच-27/एएस-3329 क्रमांक की मोटर साइकिल किसी ने चुरा ली. राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.