
* प्रसिध्द विश्वविद्यालय और आयटी कंपनियों की विजिट
अमरावती/ दि. 12- पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप द्बारा प्रतिवर्ष आयोजित अध्ययन के फॉरेन टूर में इस बार 83 छात्र-छात्राएं आगामी शनिवार 15 मार्च को प्रस्थान करेंगे. 7 दिनों के टूर में दुबई की प्रसिध्द विश्व विद्यालय, आयटी और ऑटो मोबाइल की अग्रणी कंपनियों, उद्योगों को भेंट देंगे. विद्यार्थियोें को करियर में उंची उडान के लिए यह फॉरेन ट्रीप मदद करने का विश्वास संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयस दादा पोटे ने व्यक्त किया.
अगली बार जापान और कोरिया
श्रेयस पोटे पाटिल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विश्व विद्यालयों व कंपनियों के साथ पोटे एज्युकेशनल ग्रुप का अनुबंध हुआ है. बीते अनेक वर्षो से समूह इस प्रकार की नि:शुल्क विदेश अध्ययन यात्रा का आयोजन छात्र- छात्राओं के लिए करता आया है. अगले वर्ष इसी कडी में जापान तथा दक्षिण कोरिया में उपयोगी और अध्ययन टूर पर विद्यार्थियों को ले जाने का संस्था का मानस है. वहां के उद्योगों और विश्व विद्यालयों से करार हुआ है.
विद्यार्थी और पालक हर्षित
इस बार इंजीनियरिंग , एमबीए, एमसीए, फार्मसी, कृषि, आर्किटेक्चर, बी.ए. एम.एस.तथा नर्सिग के 83 छात्र-छात्राओं का फॉरेन टूर के लिए चयन किया गया है. अध्ययन दौरे हेतु चयनित विद्यार्थियों और अभिभावकों में आनंद का वातावरण है. सभी विद्यार्थियों को संस्था के प्रबंधक, प्राचार्य, उप प्राचार्य, विभाग प्रमुखों ने शुभकामनाएं दी हैं.