अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती के 83 पर्यटक कश्मीर में सुरक्षित

सीएम से लेकर कलेक्टर तक लगातार संपर्क में

* नेताओं ने भी किया संपर्क और कुशलता व सेवा पूछी
* संजय खोडके, नवनीत राणा और अन्य रहे चिंतित
अमरावती/ दि. 23 – पहलगाम में मंगलवार को दोपहर बाद हुए भयंकर आतंकी हमले में दर्जनों टूरिस्ट के मारे जाने से कश्मीर सैर सपाटे पर गये जिले के लोगों हेतु उनके परिजन और परिचित चिंतित हो उठे हैं. ऐसे में आज दोपहर तक अमरावती मंंडल को मिले अपडेट के अनुसार 83 टूरिस्ट अलग-अलग 4 दलों में वहां गये थे. आधे वापसी की यात्रा पर श्रीनगर से निकल पडे हैं. शेष पर्यटक वहां सुरक्षित होने के अपडेट जिला प्रशासन और यात्रा कंपनी के साथ -साथ शहर के नेताओं विधायक संजय खोडके, पूर्व सांसद नवनीत राणा और अन्य ने अमरावती मंडल को दिया है. मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडणवीस, दोनों उपमुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे व अजीत दादा पवार, अमरावती के कलेक्टर सौरभ कटियार एवं मुंबई स्थित वाररूम से क्षेत्र के टूरिस्ट की अपडेट लगातार ली जा रही है. बता दें कि हमले में महाराष्ट्र के 6 टूरिस्ट की मृत्यु हुई है. उनके शव विशेष विमान से लाने का प्रबंध राज्य सरकार ने किया है. उसी प्रकार कश्मीर में अटके टूरिस्ट को भी सही सलामत लाने के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयत्नशील है.
रवि नगर का जत्था भी सकुशल
अमरावती से गत 16 तारीख को कश्मीर यात्रा पर निकले रविनगर गजानन महाराज मंदिर के पास रहनेवाले दीपक लक्ष्मणराव प्रांजले और उनके रिश्तेदार मारूडकर परिवार सुरक्षित होने की जानकारी उन्होंने अमरावती मंडल से शेयर की. इस ग्रुप में प्रांजले के साथ जया प्रांजले, सोहम प्रांजले, वेदांत प्रांजले, स्वरा प्रांजले, अंश प्रांजले, प्रज्ञा प्रांजले, मनोज मारूडकर, प्रीति मारूडकर, श्लोक मारूडकर, निरवी मारूडकर का समावेश हैं. इन सभी के सकुशल होने का समाचार मिल रहा है. आज कल में वापसी यात्रा पर यह लोग अमरावती लौटेंगे.

Back to top button