
अमरावती/दि.2–स्थानीय कल्याण नगर गली नं. 9 निवासी, तपोवनेश्वर देवस्थान के विश्वस्त व डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल के अखबार रद्दी संकलन का कार्य साइकिल से करने वाले हरिभाऊ रामुजी बाहेकर का 83 वां जन्मदिन उनकी पत्नी सुलोचना बाहेकर के साथ मित्र मंडली ने घर के सामने शाल, स्मृति चिन्ह, भेंट वस्तु प्रदान कर मनाया. इस समय प्रमुख रुप से सुदर्शन गांग,रामचंद्र गुल्हाने, धनंजय गुलदेकर,प्रदीप जैन,डॉ.गोविंद कासट,प्रभा आवारे,प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, राजू डांगे, राजमनी गोवर्धन, चंद्रभान शादी आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम में बाहेकर परिवार के सोहन, वर्षा, वैशाली, साहिल, ऋषिकेश,भारत बाहेकर दिलीप सदार,सुरेश कस्तुरे,राजेश मोरस्कर, सुधाकर मांगरुलकर आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलतार्थ विवेक सहस्त्रबुद्धे, चारुदत्त चौधरी, उमेश वैद्य ने परिश्रम किया.