अमरावती -/दि.26 कक्षा 11वीं में प्रवेश के प्रक्रिया के तीसरे चरण के पश्चात अब शहर के विविध कनिष्ठ महाविद्यालयों में कला, विज्ञान, वाणिज्य इन तीनों की शाखा के 8 हजार 340 पद रिक्त है. कल से प्रवेश के चौथे चरण की शुरुआत की जाएगी. केेंद्रीय प्रवेश समिति समन्वयक प्रा. अरविंद मंगले द्बारा दी गई जानकारी के अनुसार विज्ञान शाखा के सार्वाधिक 2 हजार 515, एमसीवीसी की 2 हजार 235, कला शाखा की 1 हजार 978 व वाणिज्य शाखा की 1 हजार 612 सीट रिक्त है. जिसकों लेकर अब तक जिनका प्रवेश निश्चित नहीं हुआ है.
ऐसे विद्यार्थी ऑनलाइन तौर पर फार्म क्रमांक 2 भरकर दें, फार्म में अपनी पसंद की शाखा का पंजीयन रहता है. सतर्क रहकर पंजीयन करें और अपना प्रवेश निश्चित करें, ऐसा आवाहन प्रा. मंगले ने विद्यार्थियों से किया. जिन विद्यार्थियों ने फार्म क्रमांक-2 भरकर दिया था, उन्हें नये फार्म भरकर देने होगे. ऐसा समिति द्बारा कहा गया. कल 27 अगस्त से शुरु होने वाली प्रवेश प्रक्रिया 2 दिन तक चलेगी. उसके पश्चात 30 अगस्त को जिन लोगों ने आवेदन किया. उनकी गुणवत्ता सुची प्रकाशित की जाएगी. इस सुची में अनुसार विद्यार्थियों को उनके द्बारा पंजीयन किये गये महाविद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा.