अमरावती

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिवर का 84 मरीजों ने लिया लाभ

रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रोटरी क्लब का संयुक्त उपक्रम

अमरावती/दि.24 – जैन साध्वी पूज्य विचक्षणश्री महाराज साहब की स्मृति निमित्त रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान से भाजीबार स्थित विचक्षणश्री आरोग्यधाम अस्पताल में गुुरुवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व दवाईयां वितरण शिविर आयोजित किया गया था. इस शिविर का 84 जरुरतमंदों लोगों ने लाभ उठाया.
भाजीबाजार के विचक्षणश्री आरोग्यधाम अस्पताल में आयोजित एक दिवसीय शिविर में आँख, दांत व स्वास्थ्य जांच किया गया और बीमारी के अनुसार मरीजों को जरुरी दवाईयां उपलब्ध कराई गई. आयुर्वेदिक तज्ञ डॉक्टरों व्दारा कई मरीजों को आयुर्वेदिक दवाईयां दी गई. शिविर में मुख्य रुप से विचक्षणश्री आरोग्यधाम तथा रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र बुच्चा, प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ.स्मिता हंतोडकर, सचिव रामप्रकाश गिल्डा, रोडरी क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर चारुदत्त देशमुख, कोषाध्यक्ष सुनील सरोदे, दीपक जाजू, अशोक असोरिया, रोटरी क्लब के सचिव चितले, विवेक मराठे उपस्थित थे. इसके अलावा वर्धापन दिन के अवसर पर अध्यक्ष चारुदत्त देशमुख, व सचिव सुनील चितले ने एक दिन की दवाईया उपक्रम को 2500 रुपए की आर्थिक मदद दी. जिसके लिए ट्रस्ट के माध्यम से उनका आभार व्यक्त किया. शिविर के सफलतार्थ डॉ.स्मिता हंतोडकर समेत डॉ.सोपान भोंगडे, डॉ.भावना देशमुख, डॉ.हर्षाली, डॉ.सुप्रिया खोंडे, कविता श्रीवास्तव, वैशाली, छाया तथा विचक्षणश्री आरोग्यधाम के सभी कर्मचारियों ने प्रयास किये. आयोजकों ने सभी का आभार माना.

Related Articles

Back to top button