अमरावती

840 ग्रामपंचायतों के पास बकाया है 12 करोड का टैक्स

‘कोरोना इफेक्ट’ आर्थिक वर्ष खत्म होने के मार्ग पर

अमरावती/ प्रतिनिधि दि.25 – जिले की 14 पंचायत समितियों के कार्यक्षेत्र के 840 ग्रामपंचायत के पास घर पट्टी के बदले 34 करोड 54 लाख 55 हजार रुपए टैक्स वसूली मार्च अंत तक होना अपेक्षित था. किंतु लॉकडाउन व अन्य कारणों से 12 करोड 80 लाख 95 हजार रुपए वसूली बकाया है. इस रकम की वसूली की चुनौती ग्रामपंचायत के सामने खडी है.
ग्रामपंचायत क्षेत्र के निवासियों से पानी पट्टी, घर पट्टी, स्ट्रीट लाईट टैक्स हर वर्ष वसूल किया जाता है. किंतु गत मार्च महिने से कोरोना विषाणु संसर्ग का टैक्स वसूली पर विपरित परिणाम हुआ है. 23 मार्च से जून इस समयावधि में कोरोना का प्रादुर्भाव रोकने के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया था. इसी में अनेकों के रोजगार जाने से आर्थिक घडी बिगड गई थी. उसके बाद जुलाई से स्थिति विविध चरणों में पूर्व पद पर आते समय ही फिर कोरोना ने जनवरी महिने से सिर उठा लिया है. जिससे टैक्स वसूली पर परिणाम हुआ है. 840 ग्रामपंचायतों को वर्ष 2019-20 इस आर्थिक वर्ष में मार्च अंत तक सामान्य कर की वसूली 34 करोड 54 लाख 55 हजार रुपए की अपेक्षित थी. इनमें से 21 करोड 71 लाख 60 हजार इतनी ही टैक्स वसूली हुई है. अभी भी 12 करोड 82 लाख 95 हजार रुपए के टैक्स की रकम बकाया है. यह बकाया रकम मार्च एन्डींग तक वसूल करने का आह्वान ग्रामपंचायत के सामने है.

  • विकास कामों पर परिणाम

ग्रामपंचायत व्दारा होने वाले विकास काम टैक्स वसूली पर निर्भर रहता है. किंतु पिछले मार्च से सभी तहसील के ग्रामपंचायतों की टैक्स वसूली व पानी पट्टी की वसूली बडी मात्रा में बकाया है. परिणाम स्वरुप इसका विकास कामों को भी झटका लगा है. ग्रामपंचायतों के चुनाव से टैक्स वसूली को कुछ लाभा हुआ. उसके बाद फिर टैक्स वसूली की स्थिति जस के तस है.

Related Articles

Back to top button