अमरावती/दि.28 – जिला परिषद को 15 वें वित्त आयोग के 2020-21 के दूसरी किश्त 45 करोड 25 लाख 50 हजार रुपए प्राप्त हुए है. इसमें पंचायत समिति के मार्फत जिले की ग्रामपंचायतों को राशि का वितरण किया जाएगा. जिसमें पंचायत विभाग द्बारा ग्रामपंचायत के बैंकों के खातें में यह राशि जमा की जाएगी.
जिले की 14 तहसील में स्थित 840 ग्रामपंचायतों को 36 करोड 20 लाख 40 हजार रुपए प्राप्त होंगे व जिला परिषद को 4 करोड 52 लाख 55 हजार तथा पंचायत समिति को 4 करोड 52 लाख 55 हजार रुपए अनुदान प्राप्त हुआ है. 15 वें वित्त आयोग की 2020-21 बेसिक ग्रेंड की पहली किश्त 45 करोड 25 लाख 50 हजार रुपए में से 80 फीसदी के प्रमाण से 840 ग्रामपंचायतों को 36 करोड 20 लाख 40 हजार रुपए इसके पहले दिए जा चुके है. अब दूसरी किश्त प्राप्त होने की वजह से कोरोना काल में जिले की 840 ग्रामपंचायतों को बडी राहत मिली है.
सीईओ के मार्गदर्शन में वितरीत की जाएगी निधि
15 वें वित्त आयोग की दूसरी किश्त हाल ही में प्राप्त हुई है. यह निधि नियमों के अनुसार जिप सीईओ के मार्गदर्शन में ग्रामपंचायतों को वितरीत किए जाने की कार्रवाई की जा रही है.
-दिलीप मानकर,
उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (पंचायत)
इस प्रकार होगा निधि का वितरण
तहसील ग्रामपंचायत निधि
अमरावती 51 28535066
भातकुली 48 20839664
नांदगांव खं. 68 23898658
चांदूर रेल्वे 49 16168734
धामणगांव रेल्वे 62 22424491
तिवसा 45 18687884
मोर्शी 67 29953096
वरुड 66 30370850
चांदूर बाजार 66 34180850
अचलपुर 71 33199711
अंजनगांव 49 20786093
दर्यापुर 74 28093448
धारणी 62 33343591
चिखलदरा 55 1557864