अमरावती

840 ग्रापं को मिली 196 करोड की विकास निधी

15 वे वित्त आयोग के तहत मिला अनुदान

  • और दो हफ्ते का समय बाकी

  • सभी कामों को किया जा रहा सुचारू

अमरावती/दि.26 – स्थानीय विकास कामों के लिए अब सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को विशेष अधिकार बहाल किये गये है. जिसके चलते अब सीधे निधी उपलब्ध हो रही है और 15 वे वित्त आयोग से अब तक 196 करोड 76 लाख 77 हजार 405 रूपयों की निधी जिले की ग्राम पंचायतों के बैंक खातों में जमा करायी गई है.
गांव स्तर पर विकास कामों के लिए निधी की कोई समस्या न हो, इस हेतु सरकार ने ग्राम पंचायतों के खातोें में निधी वितरित करने का निर्णय लिया है. जिसके अनुसार जिले की 840 ग्राम पंचायतों को चरणबध्द ढंग से निधी का वितरण किया जा रहा है. सन 2020-21 में 15 वे वित्त आयोग के अंतर्गत जिला परिषद के पास चार किश्तों के तहत 144 करोड 81 लाख 60 हजार रूपये की निधी प्राप्त हुई. वहीं सन 2021-22 के दौरान मई व नवंबर माह में पांचवी व छठवीं किश्त के तौर पर 51 करोड 88 लाख 37 हजार 405 रूपयों की विकास निधी प्राप्त हुई.

गत वर्ष पूरी किश्तें मिली

ग्राम पंचायतों के विकास हेतु जिला परिषद को विगत वर्ष के दौरान अपेक्षित सभी किश्तेें प्राप्त हुई. वहीं जारी आर्थिक वर्ष में दो किश्तें मिली है. एवं दो किश्तें मिलना अपेक्षित है. इन चारों किश्तोें के तहत मिली विकास निधी को जिला परिषद द्वारा ग्राम पंचायतों के खातों में वितरीत किया गया है.
– अविश्यांत पंडा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिप, अमरावती

जिले में है 840 ग्रापं

अमरावती जिले की 14 तहसीलों में कुल 840 ग्राम पंचायतें है. जिन्हेें 15 वें वित्त आयोग की ओर से प्राप्त निधी वितरित की गई है. ऐसे में अब स्थानीय स्तर पर विकास कामों को गति मिलने की पूरी अपेक्षा है.

Related Articles

Back to top button