अमरावती/दि. 4-केन्द्रीय वित्त आयोग अंतर्गत राज्य की ग्रामीण स्थानीय स्वराज संस्थाओं को साल 2024-25 वित्तीय वर्ष के दौरान पहले चरण की निधि शासन द्बारा उपलब्ध करवाई गई. जिसका लाभ जिले की 841 ग्राम पंचायतों को होगा. इन ग्राम पंचायतों के लिए 67 67 लाख 14 हजार रूपए की निधि प्राप्त हुई है. यह निधि ग्राम पंचायतों के बैंक के खाते में जमा की गई है. जिला परिषद पंचायत विभाग द्बारा दी गई है.
जिला परिषद में जनसंख्या व क्षेत्रफल के अनुसार ग्राम पंचायतों को केन्द्र शासन की ओर से 15 वें वित्त आयोग द्बारा स्थायी व अस्थायी ऐसी दो प्रकार की स्थानिक स्वराज्य संस्थाओं को निधि दिया जाता है. जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत को 80 प्रतिशत तथा जिला परिषद व पंचायत समितियों को 10 प्रतिशत निधि उपलब्ध करवाई जाती है. जिसके अनुसार जिले की 841 ग्राम पंचायतों को 46 करोड 67 लाख 14 हजार व चांदुर रेलवे, धामणगांव रेलवे, तिवसा इन तीन पंचायत समितियों को 95. 98 लाख रूपए की निधि दी गई है.
* इन कामों के लिए खर्च की जाएगी निधि
15 वित्त आयोग अंतर्गत स्थानीय स्वराज संस्थाओं को दी गई निधि पेयजल जलापूर्ति , जलपुनर्भरण,जल पुन: प्रक्रिया के लिए खर्च की जायेगी.
* तहसील निहाय ग्राम पंचायतो को प्राप्त निधि
तहसील निधि
अचलपुर 4, 4444000
अमरावती 3,7001000
अंजनगांवसुर्जी 2,7381000
भातकुली 2, 7079000
चांदुरबाजार 4, 5735000
चांदुर रेलवे 1,0841000
चिखलदरा 27048000
दर्यापुर 36348000
धामणगांव रे. 29301000
धारणी 43202000
मोर्शी 38023000
नांदगांव खंडे 304,48000
तिवसा 2406000
वरूड 3686000