शहर की 844 दुकानों को पटाखा बिक्री के लिए मंजूरी
बडनेरा फायर स्टेशन ने केवल 13 दुकानों को दी एनओसी
अमरावती/दि.31-अग्निशमन विभाग ने शहर की 844 पटाखा दुकानों को बिक्री के लिए मंजूरी दे दी है. पिछले साल की तुलना में इस साल 9 दुकानें कम हैं. पिछले दशक में सबसे ज्यादा 982 दुकानें 2016 में स्वीकृत की गई थीं. फिलहाल शहर में मात्र 5 फायर स्टेशन हैं. बडनेरा फायर स्टेशन ने सिर्फ 13 दुकानों को ही एनओसी दी है. शहर में पटाखे बेचने की अनुमति के लिए 1086 आवेदन आए थे. इसमें से 242 आवेदन सुरक्षा मानकों और अन्य कारणों का हवाला देकर खारिज कर दिए गए. महानगर पालिका के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों का लाइसेंस तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा.
कोरोना के दौरान पटाखा दुकानों की संख्या कम है. वर्ष 2019 से 2021 के बीच शहर में कोरोना का संक्रमण रहा है. इस दौरान पटाखा दुकानें लगाने के लिए कम आवेदन आए. अग्निशमन विभाग ने 2019 में 752, 2020 में 582 और 2021 में 665 दुकानों को मंजूरी दी थी.