अमरावती जिले में 85 प्रतिशत हुआ पोेस्टल वोटिंग
आठो विधानसभा क्षेत्र में 12472 मतदाताओं में से 10536 मतदाताओं ने किया मतदान
* 1936 मतदाताओं का मतदान शेष
अमरावती/दि.14- गत 12 और 13 नवंबर को अमरावती जिले के आठो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुए शासकीय कर्मचारियों का पोस्टल वोटिंग 84.60 प्रतिशत होने की जानकारी जिला चुनाव विभाग व्दारा दी गई है. जिले में 12472 मतदाताओं में से 10536 मतदाताओं ने पोस्टल वोटिंग किया. शेष 1936 मतदाता का वोटिंग जारी है.
अमरावती जिले में आने वाले 8 विधानसभा क्षेत्र में आगामी 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए नियुक्त किए गए सभी शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों का 12 और 13 नवंबर को दूसरा चुनावी प्रशिक्षण अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुआ. इस चुनावी प्रशिक्षण के दौरान इन शासकीय कर्मचारियों को पोस्टल वोटिंग करने की सुविधा चुनाव विभाग की तरफ से कर दी गई थी. जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12472 कर्मचारियों को यह मतदान करना था. इनमें से 10536 मतदाताओं ने मतदान किया. 1936 मतदाताओं का मतदान शेष है. वे चुनाव तक अपना मतदान कर सकते हैं. मतदान का प्रतिशत 84.60 रहा है. विधानसभा क्षेत्र निहाय प्रशिक्षण स्थल पर 9 पोलिंग बूथ तैयार किए गए थे. इनमें जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र केे अलावा अन्य जिले से आए सरकारी कर्मचारियों को पोस्टल वोटिंग करने की सुविधा थी. इसके मुताबिक दो दिन तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यह मतदान प्रक्रिया पूर्ण की गई. अब शेष मतदाता भी अपने मतदान का हक उन्हें मिले समय के मुताबिक अदा कर रहे है.
विधानसभा क्षेत्र निहाय पोस्टल वोटिंग
विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता हुआ मतदान
धामनगांव रेल्वे 1545 1316
बडनेरा 1688 1430
अमरावती 2689 2187
तिवसा 1161 1026
दर्यापुर 1344 1180
मेलघाट 1346 1180
अचलपुर 1307 1047
मोर्शी 1392 1170
कुल 12472 10536