८५ फीसदी छात्र दे रहे मुक्त विद्यापीठ की ऑनलाईन परीक्षाएं
रोजाना दो सत्र में लिया जा रहा पर्चा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – कोरोना महामारी के चलते स्कूल महाविद्यालय बंद रहने पर भी ऑनलाईन पध्दति से पढ़ाई का सिलसिला जारी है. बीते वर्ष शैक्षणिक सत्र की प्रभावित परीक्षाओं के नियोजन को लेकर जहां शिक्षा विभाग पसीने छूट रहे है. वहीं दूसरी ओर आध्निक तकनीको का प्रभावी रूप से अमल करते हुए यशवंतराव चव्हाण मुक्तविद्यापीठ की ओर छात्रों को परीक्षा केन्द्रों पर न बुलाते हुए घर बैठे ही एन्ड्राईड मोबाइल व लॅपटॉप का उपयोग कर परीक्षा देने की सुविधा उपलब्ध कराई है. जिसके चलते अमरावती संभाग में परीक्षा देनेवालों की संख्या ८५ फीसदी से से अधिक होने की जानकारी केन्द्र की ओर से दी गई है.
यहां बता दे कि मुक्त विद्यापीठ के विभागीय केन्द्र अमरावती अंतर्गत आनेवाले अमरावती, यवतमाल, अकोला, बुलढाणा, वाशिम जिले के मुक्त विद्यापीठो में प्रवेशित छात्रों को विविध शिक्षा पाठ्यक्रम के अंंतिम वर्ष की परीक्षाएं ५अक्तूबर से आरंभ हुई है.परीक्षा का टाइम टेबल विद्यापीठ की ओर से वेबसाईट पर प्रकाशित किया गया है. रोजाना दो सत्रों में परीक्षा ली जा रही है. सुबह के सत्र में ८ से दोपहर १ बजे तक और दोपहर में ३ से रात ८ बजे तक यह परीक्षाए हो रही है. इस अवधि में कुछ संभावित तकनीकी बाधाओं को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षा ऑनलाइन पध्दति से ली जा रही है. छात्रों को परीक्षा के लिए लॉग इन करने के बाद परीक्षा के लिए केवल १ घंटे की अवधि मिल रहा है. छात्रों की असुविधाओं को टालने तथा उन्हें सहजता से घर बैठे परीक्षा देने में आसानी हो.इसलिए विद्यापीठ की वेबसाईट पर छात्रों के लिए ऑनलाईन परीक्षा के यूजर मैन्युअल के अलावा ऑनलाईन परीक्षा के लिए लिंक उपलब्ध कराकर दी गई है. तकनीकी दिक्कतों को सुलझाने के लिए विभागीय केन्द्रों की ओर से सहायता कक्ष की भी स्थापना की गई है. छात्र परीक्षा केन्द्र पर न जाते हुए घर बैठे ही एन्ड्राईड मोबाइल व लॅपटॉप का उपयोग कर परीक्षा देते हुए नजर आ रहे है.ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए अभिभावको, दोस्तों के फोन अथवा लॅपटॉप का उपयोग करने की अनुमति दी गई है.