-
एसएमएस के जरिये भेजा गया संदेश
-
कुल 8 हजार 12 आवेदन हुए है प्राप्त
-
अब पालकों को लॉटरी के ड्रॉ की प्रतीक्षा
अमरावती/दि.21 – नि:शुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम यानी आरटीई अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया इस समय अपने अंतिम चरण में है. इस दौरान जिन पालकों द्वारा अपने बच्चों के प्रवेश हेतु दो बार आवेदन किये गये थे, उन्हें डिलीट करने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. इसके तहत 86 आवेदनों को खारिज कर दिया गया है. जिसके संदर्भ में संबंधित अभिभावकों को एसएमएस के जरिये सुचित कर दिया गया. वही अब इस प्रवेश प्रक्रिया में आवेदन करनेवाले सभी अभिभावकों को प्रवेश हेतु लॉटरी का ड्रॉ निकलने की प्रतीक्षा है.
बता दें कि, आर्थिक रूप से दुर्बल घटकों के बच्चों हेतु निजी शालाओं में 25 फीसद सीटें आरक्षित रखी जाती है और इन सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाईन प्रक्रिया चलाई जाती है. इसी के तहत शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन मंगाये गये थे. जिसमें जिले की 240 शालाओं में उपलब्ध 2 हजार 275 सीटों के लिए 8 हजार 12 अभिभावकों ने अपने बच्चों के प्रवेश हेतु आवेदन किये थे. इसमें से 85 अभिभावकों द्वारा दो-दो आवेदन किये गये थे. ऐसे में एक आवेदन को स्वीकार कर दूसरे आवेदन को खारिज कर दिया गया. वहीं अब शेष आवेदनों के साथ आरटीई प्रवेश प्रक्रिया का ड्रॉ निकाला जायेगा. ऐसे में सभी अभिभावकों द्वारा आरटीई का ड्रॉ निकलने की प्रतीक्षा की जा रही है. यह ड्रॉ निकाले जाने के बाद पहले चयन सूची में नाम शामिल रहनेवाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा. पश्चात प्रतीक्षा सूची में नाम शामिल रहनेवाले विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा.