पंढरपुर यात्रा के लिए 8 आगारों से दौड़ी 86 बसेस
अमरावती संभाग ने कमाये 47 लाख, 20 प्रतिशत से बढी आय

अमरावती/दि.19– कोरोना काल के कारण दो वर्ष बाद पंढरपुर की आषाढ़ी यात्रा उत्सव में भगवान विठ्ठल के दर्शन के लिए जिले के 14 हजार 503 भाविक इस बार एसटी महामंडल की लालपरी से पंढरपुर के लिए रवाना हुए थे. जिसके चलते इस बार एसटी महामंडल के अमरावती विभाग को 47 लाख 47 हजार 95 रुपए की आय मिली है. विशेष बात यह है कि प्रति वर्ष 40 लाख के करीब मिलने वाली आय में इस वर्ष सात लाख से वृद्धि हुई है.
पंढरपुर के यात्रा महोत्सव के लिए महामंडल के अमरावती विभाग द्वारा जिले के 8 आगारों से 6 जुलाई से 86 बसेस छोड़ने का नियोजन किया गया था. लेकिन इससे पूर्व जिले के अनेक गांवों से महामंडल की ओर से गांव तिथे बस उपक्रम विभाग में शुरु है.
34 से 40 भक्त एक साथ आने पर सीधे उस गांव से पंढरपुर के लिए बसेस छोड़ी गई. इसका भी लाभ सैकड़ों भाविकों ने लिया. जिसके चलते इस बार एसटी महामंडल की पंढरपुर वारी को भाविक भक्तों का अच्छा प्रतिसाद मिलने से एसटी महामंडल की आय भी अच्छी हुई.
आगारनिहाय फेरियां, मिली आय
आगार बसेस फेरियां आय
अमरावती 14 32 699335
बडनेरा 12 36 571007
परतवाडा 10 22 474965
वरुड 09 22 541622
चांदूर रे. 08 24 492937
चांदूर बा. 10 24 556456
दर्यापुर 12 24 757465
मोर्शी 11 16 652308
कोरोना के कारण दो वर्ष आषाढ़ी फेरी के लिए एक भी बस नहीं दौड़ी. परिणामस्वरुप अब स्थिति पहले समान होने से महामंडल ने 8 आगारों से 82 बसेस द्वारा 200 फेरियां छोड़ी गई. इनमें जिलेभर के 14 हजार 503 श्रद्धालुओं ने यात्रा की. जिसके चलते महामंडल को 47.47 लाख की आय मिली है.
– श्रीकांत गभणे, विभाग नियंत्रक