अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

86 उम्मीदवारों को 500 वोट के लाले

24 बमुश्किल पहुंचे हजार वोट तक

* चुनाव लडने का जुनून
अमरावती/दि.26 – चुनावी अखाडे में कूदने के लिए कई लोग हर समय तैयार रहते हैं. अमरावती में भी ऐसे कुछ नाम है, जो आपको लोकसभा हो या विधानसभा अथवा स्थानीय निकाय चुनाव में भी मैदान में उतरते दिख जाते हैं. भले ही उन्हें 500 वोट भी प्राप्त न हो. विधानसभा के ताजा इलेक्शन में भी आधे से अधिक प्रत्याशी यानि 86 को 500 वोट भी नहीं मिल सके. उसी प्रकार दो दर्जन प्रत्याशी मुश्किल से 1 हजार वोट प्राप्त कर सके. अमरावती मंडल पहले ही समाचार दे चुका है कि, 160 में से 142 उम्मीदवारों ने डिपॉझिट के रुप में जमा कराये 10 और 5 हजार की राशि नहीं बचा सके. वह रकम चुनाव आयोग के पास हमेशा के लिए जमा हो गई.
उल्लेखनीय है कि, जिले में 160 प्रत्याशियों में 79 किसी न किसी दल से जुडे थे. वहीं 81 ने निर्दलीय के रुप में खम ठोकी थी. कुछ प्रत्याशी किसी का खेल बिगाडने के लिए भी मैदान में थे. ऐसे में ज्यादातर उम्मीदवार अपनी डिपॉझिट बचा नहीं सके हैं. मतगणना के बाद स्पष्ट हो गया कि, 86 प्रत्याशी 500 वोट भी हासिल नहीं कर सके. जबकि एक-एक विधानसभा में 3-3 लाख तक वोटर रहे.
एक हजार वोट तक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 24 रही और 16 उम्मीदवारों को 2 हजार से कम वोट मिल सके. 7 उम्मीदवार 2 से 5 हजार के बीच की संख्या में मतदाताओं को अपना बना सके है. मजे की बात यह है कि, दर्यापुर, धामणगांव, तिवसा और अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में 2 से 5 हजार वोट लेने वाले एक भी प्रत्याशी का समावेश नहीं है.
6 प्रत्याशी ऐसे रहे, जो 6 से 10 हजार वोट हासिल कर सके. मजे की बात यह है कि, इक्का दुक्का छोडकर दलों से बगावत करने वाले बडे नाम भी दर्शन खोटे जैसे रहे. उन्हें 5 हजार लोगों ने भी विधानसभा में भेजने लायक नहीं माना. उन लोगों की अमानत राशि चुनाव आयोग नहीं लौटाएगा. विद्रोह करने वाले अधिकांश की जमानत चली गई.

Back to top button